
आरपीएफ जवानों को शौच के लिए जाना पड़ता बाहर टूटी फूटी टोटियो को कराया जाए दुरुस्त
गोरखपुर। (राष्ट्र की परम्परा)
रेल परामर्शदात्री समिति के राष्ट्रीय सदस्य भूपेंद्र पांडेय ने मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार को मांग पत्र सौंपते हुए अवगत कराया कि गोरखपुर पार्सल ऑफिस पर अनाधिकृत रूप से माल गोदाम पर बिचौलिए बैठे रहते हैं माल बुक कराने वाले लोगों को व्यापक रूप से माल भाड़ा बता कर दिग्भ्रमित कर देते हैं जिससे माल बुक कराने वाले व्यक्ति विवश होकर ट्रांसपोर्ट का सहारा लेकर माल को बाहर भेजते हैं जिससे रेल प्रशासन को बिचौलियों के वजह से प्रतिदिन लाखों का चूना लगता है । श्री पांडेय ने मंडल प्रबंधक को बताया कि खलीलाबाद नौतनवा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ बैरक जंजर स्थिति में है जहां जवानों के जान का खतरा सदैव बना रहता है वहा जवानों को शौचालय के लिए बाहर शौच के लिए जाना पड़ता है क्योंकि यहां सोच के लिए पे एंड यूज शौचालय बना हुआ है 2 वर्षों से क्षतिग्रस्त स्थिति में पड़ा हुआ है जिससे जवानों को मजबूरन शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है यहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है टोटियां टूटी हुई हैं प्लेटफार्म पर लोहे के बड़े-बड़े टुकड़े पड़े हुए हैं जहां आने वाले यात्रियों को चोटे लगती रहती है श्री पांडेय ने मंडल रेल प्रबंधक से कहा कि खलीलाबाद नौतनवा रेलवे स्टेशन पर बेहतर क्वालिटी का शौचालय निर्माण कराया जाए वहा गंदगी को दूर किया जाए जिससे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या बढ़ सके और गोरखपुर रेलवे स्टेशन के माल गोदाम पर बिचौलियों को आने से रोका जाए जिससे माल बुक कराने वाले ग्राहकों को भ्रमित ना कर सके और रेलवे से माल बुक करा कर भेज सके जिससे रेलवे की आमदनी बढ़ सके।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की