कानपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। कानपुर के मेस्टन रोड स्थित बिसातखाना इलाके में बुधवार शाम करीब 7 बजे हुए धमाके ने पूरे शहर को दहला दिया। विस्फोट की आवाज डेढ़ किलोमीटर तक सुनाई दी, जिससे लोग सहम गए। पहले लोगों को लगा कि गैस सिलिंडर फट गया, लेकिन बाद में पता चला कि गली में खड़ी दो स्कूटी में विस्फोट हुआ है।
धमाके के बाद आसमान में धुआं और धूल का गुबार छा गया, आसपास की दुकानें बंद हो गईं और लोग चीखते-चिल्लाते घरों से बाहर निकल आए।
1.5 KM तक गूंजा धमाका, दुकानों के शीशे टूटे
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आवाज इतनी तेज थी कि आसपास की खिड़कियों के शीशे तक टूट गए और लोगों के कान सुन्न हो गए।
पुलिस और इंटेलिजेंस तुरंत मौके पर पहुँचे। घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम और बम निरोधक दस्ता ने जांच शुरू कर दी है।
भीड़भाड़ वाले बाजार में मची भगदड़
मूलगंज थाना क्षेत्र के मिश्री बाजार और बिसातखाना इलाके में हुए विस्फोट से भगदड़ मच गई।
उस वक्त बाजार में 100 से ज्यादा लोग मौजूद थे, जिनमें से 8 लोग घायल हुए। चार की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें लखनऊ के केजीएमयू रेफर किया गया है।
12 लोग हिरासत में, ATS और पुलिस की जांच जारी
धमाके के तुरंत बाद पुलिस ने रातभर छापेमारी करते हुए दुकान संचालक सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया।
ATS और बम निरोधक दस्ता धमाके के असली कारण का पता लगाने में जुटा है।
प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि धमाका विस्फोटक से नहीं, बल्कि पटाखों से हुआ हो सकता है। हालांकि, अंतिम रिपोर्ट का इंतजार है।
चोरी की स्कूटी से जुड़ा मामला
जांच में सामने आया है कि धमाके में क्षतिग्रस्त एक स्कूटी 31 मार्च 2023 को चोरी हुई थी। दूसरी स्कूटी घायल अश्वनी की बताई जा रही है, जो उस समय बाजार में मौजूद थे।
पुलिस अब यह पता लगा रही है कि चोरी हुई स्कूटी धमाके की जगह कैसे पहुँची और उसमें पटाखे या विस्फोटक कौन रख गया।
कानपुर में पहले भी हो चुके हैं धमाके
कानपुर में धमाकों का यह पहला मामला नहीं है। पिछले कुछ वर्षों में शहर कई बार ऐसे हादसों से दहल चुका है:
28 जनवरी 2025: फेथफुलगंज में कबाड़ी के घर में विस्फोट
31 अक्तूबर 2024: सीसामऊ में धमाका, दंपत्ति की मौत
9 मई 2023: नवाबगंज में विस्फोट, महिला की मौत
27 अक्तूबर 2022: काकादेव में बम फटने से गाय घायल
14 अक्तूबर 2008: बजरिया में साइकिल पर बम धमाका
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। पर्यावरण संरक्षण को लेकर सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर वृक्षारोपण अभियान…
डॉ. कलाम की जयंती और विश्व इतिहास की यादगार घटनाएँ 1931 – मिसाइल मैन डॉ.…
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड, नानपारा का जिलाधिकारी व मिल…
🪔 15 अक्टूबर 2025 राशिफल: पंडित बृज नारायण मिश्र के अनुसार विस्तृत भविष्यवाणी वैदिक ज्योतिष…
सीतापुर (राष्ट्र की परम्परा)l बिसवां मार्ग पर देर रात एक भीषण सड़क हादसे में दो…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया के तत्वावधान में सोमवार को अपर…