मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
जिला कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने जनपद के जनक स्वर्गीय कल्पनाथ राय की पुण्यतिथि जिला कांग्रेस कार्यालय बुनकर कॉलोनी पर धूमधाम से मनाया। कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तत्पश्चात पूर्वांचल विकास के पुरोधा विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से कहा कि स्वर्गीय कल्पनाथ राय पूर्वांचल के विकास के पुरोधा थे।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और जनपद प्रभारी डॉ जनक कुशवाहा ने कहा कि कल्पनाथ राय मऊ के लिए इतिहास की मजबूत कड़ी लिख गए हैं, जो मऊ के लिए स्वर्ण अक्षरों में अंकित और अमिट है।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंतखाब आलम ने कहा की स्वर्गीय कल्पनाथ राय कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए रोल मॉडल थे कार्यकर्ताओं का सम्मान करते हुए सबको समान महत्व देते हुए, कांग्रेस को मजबूत करने की सदैव प्रेरणा देते थे और कार्यकर्ता सदैव उत्साहित रहते थे।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विष्णु कुशवाहा ने कहा कि स्वर्गीय कल्पनाथ राय हम लोगों के आदर्श हैं, कांग्रेस पार्टी सदैव उनके पद चिन्हों पर चलने के लिए कटिबद्ध है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय यादव घनश्याम सहाय रामजपित पाण्डेय, पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान, मधुसूदन त्रिपाठी, अकरम प्रीमियर, उमाशंकर सिंह, धनंजय सिंह, राजकुमार राय, राना खातून, शीला भारती, प्रेमचंद राय, विनोद कुमार , पूजा राय, प्रेमचंद चौहान, नजीर अहमद, छोटेलाल, वीरेंद्र कुशवाहा, त्रिभुवन, चंद्रभान यादव, सुरेन्द्र राजभर, एच सी दुर्गेटकर भारती, रामकरण यादव, मनसा राजभर, आफताब आलम, सावित्री, मीना भारती,रत्नेश राय, रमन पाण्डेय, रफी अख्तर, वकील अहमद, खालिद अंसारी,सलीम हवारी, राजू फारुकी, अजय गुप्ता, स्वामीनाथन, श्रीप्रकाश मौर्य, हरेंद्र यादव,अबुल फैज, मनोज सिंह, संपत मौर्या, अशोक राय, शैलेंद्र कुमार सिंह, शिव प्रसाद श्रीवास्तव, शमशुल हसन, जावेद अख्तर, सालिम आसिफ, आकिब नेसार, वाहिद जमाल, सहित सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि