
आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)
बिलरियागंज बाजार में स्थित राधाकृष्ण मंदिर के प्रांगण में नव चंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया, इस के उपलक्ष्य में बुधवार को हर्षोल्लास के साथ कलश यात्रा निकालकर यज्ञ का शुभारंभ किया गया।
यह कलश यात्रा राधा कृष्णा मंदिर के प्रांगण से प्रारंभ होकर पुराना चौक थाना त्रिमुहानी शिवनगर खास बाजार कासिमगंज होते हुए शहाबुद्दीनपुर शिवालय पहुंची ।
पुनः वहां से वापस होकर राधा कृष्णा मंदिर के प्रांगण में समाप्त हो गई । कलश यात्रा के समय भक्तों द्वारा जय जयकार लगाए जा रहे थे । तो वही बिलरियागंज थाना अध्यक्ष ब्रह्मदिन पाण्डेय सुरक्षा की दृष्टि से अपने मय फोर्स के साथ पदयात्रा करते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे थे ।
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’