देवरिया में गूंजी पेंशनरों की आवाज़ — मेडिकल क्लेम और जीवित प्रमाण पत्र की समस्या पर हुई गंभीर चर्चा
“बिना संघर्ष कुछ नहीं मिलता — संगठन ही है असली शक्ति”
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)।उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था, देवरिया की मासिक बैठक आज संस्था भवन, कलेक्ट्रेट परिसर में गरिमामयी वातावरण में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष श्रीराम त्रिपाठी ने की, जबकि संचालन मंत्री लालसा यादव ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री समनिवास मणि द्वारा सरस्वती वंदना से हुआ।
ये भी पढ़ें – न्यायिक अधिकारियों के आवास निर्माण में गुणवत्ता से समझौता नहीं – डीएम मऊ
बैठक में पेंशनरों की मेडिकल क्लेम, जीवित प्रमाण पत्र की ऑनलाइन व्यवस्था तथा विभिन्न विभागों में लंबित एरियर और भुगतान जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा की गई।
अध्यक्ष श्रीराम त्रिपाठी ने कहा कि पेंशनरों की समस्याओं के निस्तारण में विभागीय लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि कोषागार द्वारा जीवित प्रमाण पत्र की ऑनलाइन व्यवस्था बंद करने से वरिष्ठ नागरिकों में व्यापक असंतोष है, जिसके समाधान हेतु संस्था आंदोलन करने को बाध्य होगी।
ये भी पढ़ें –सब्जी मंडी व्यापारियों ने रोड पर दुकान लगाने वालों का किया विरोध, उपजिलाधिकारी के आदेश की अवहेलना पर जताई नाराजगी,
वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस.के. भौमिक ने कहा — “बिना संघर्ष के कोई अधिकार नहीं मिला है, न मिलेगा। संगठन को मजबूत करना ही सफलता की कुंजी है।”
मंत्री लालसा यादव ने कहा कि शिक्षा, सिंचाई, चिकित्सा आदि विभागों में कर्मचारियों के एरियर एवं मेडिकल क्लेम के प्रकरण वर्षों से लंबित हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के 18 माह का बकाया अब तक भुगतान नहीं हुआ है, जिसके लिए संस्था निरंतर संघर्ष कर रही है।
संयुक्त मंत्री दिग्विजय नाथ सिंह ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए रेल किराए की छूट समाप्त करना दुर्भाग्यपूर्ण है। संगठन मंत्री रामबिलास मणि ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में दैनिक, संविदा और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के बीच असमानता बढ़ रही है, जिसे दूर करने के लिए संयुक्त संघर्ष आवश्यक है।
सभा को कोषाध्यक्ष शिवदत्त पाठक, उपाध्यक्ष हरेन्द्र मिश्र, तारकेश्वर मणि, प्रचार मंत्री अशोक कुमार कुशवाहा, विजयवैहादुर, सुदागा तिवारी (ज्वाइंट कमिश्नर), मथुरा प्रसाद, अनिल कुमार पाण्डेय, उपेन्द्र पाण्डेय आदि ने भी सम्बोधित किया।
बैठक में बड़ी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से —
कामेश्वर पाण्डेय, जफर मंसूर, हर्षचन्द सिंह, राममोहन सिंह, कैलाश प्रसाद, रागनगीना सिंह, धीरेन्द्र लाल श्रीवास्तव, राजबसन्त विश्वकर्मा, रमाकान्त श्रीवास्तव, जीतबन्धन पाण्डेय, रमाशंकर वर्मा, सीताराम यादव, जयराम सिंह, इजहार अहमद सिद्दीकी, प्रेमशंकर दूबे, दिलीप कुमार गुप्त, हरिहर यादव, जीउत प्रसाद, राजमंगल सिंह, कृष्णदेव पाण्डेय, श्रीनारायण सिंह, हरिप्रसाद राजपुर, गो० इब्राहिम, आर०के० गिश्र आदि शामिल रहे।
अंत में संस्था के अध्यक्ष श्रीराम त्रिपाठी ने सभी उपस्थित सम्मानित सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया और संगठन की एकता, संघर्ष तथा पेंशनरों के अधिकारों की रक्षा के संकल्प के साथ सभा का समापन किया।
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। लाल किले के पास सोमवार शाम हुए कार ब्लास्ट की…
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच तालिबान सरकार ने पाकिस्तान को बड़ा…
पिछले दिनों बारिश में किसानों की हुई है भारी क्षति मऊ ( राष्ट्र की परम्परा…
उ.प्र.सचिवालय लखनऊ में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में मिली अहम जिम्मेदारी महराजगंज (राष्ट्र की…
सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l नगर पंचायत सिकंदरपुर सहित आसपास की सभी ग्राम पंचायतों में इन…
नौतनवां कस्बे में वारदात, पुलिस जांच में जुटी महाराजगंज (राष्ट्र की परम्परा )। कस्बा नौतनवां…