पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ-प्रभाकर

कल्याण /महाराष्ट्र(राष्ट्र की परम्परा) आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन जिला इकाई थाने की एक आवश्यक बैठक योगी धाम कल्याण वेस्ट में नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पप्पू प्रभाकर सिंह जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सुभाष नलावडे, तथा त्रिलोक सिंह भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के केंद्रीय संयुक्त प्रभारी अजय कुमार मिश्र की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में तथा प्रदेश प्रवक्ता महाराष्ट्र एवं जिला अध्यक्ष ठाणे बालासाहेब पाटिल के नेतृत्व में, लगभग दर्जनों से अधिक पत्रकारो ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पप्पू प्रभाकर सिंह ने कहा कि पत्रकार इस लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होता है। जो न्यायपालिका कार्यपालिका और विधायिका कहे जाने वाले तीनों स्तंभों पर अपनी लेखनी के माध्यम से उसको हमेशा सजग तथा जनता के प्रति उचित कर्तव्यों का पालन करने हेतु प्रेरित करता है। आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के केंद्रीय संयुक्त प्रभारी अजय कुमार मिश्र ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकारिता करते हुए हमें अपनी मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए। मिश्रा ने कहा कि कुछ पत्रकारों की वजह से पत्रकारिता की छवि धूमिल होती है। हमें ऐसे कार्यों से बचना चाहिए तथा साथ ही उन्होंने पीत पत्रकारिता से बचने की सलाह भी दी। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश से चलकर आए हुए पूर्वांचल प्रवक्ता दुर्गा सिंह ने पत्रकारों में जोश भरते हुए कहा कि आप यदि एक यूनिट में कार्य करेंगे तथा संगठन के साथ मिलकर काम करेंगे तभी हम अपनी बातों को उच्च स्तर तक पहुंचा सकेंगे। उन्होंने कई बिंदुओं पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में लगभग सभी पत्रकार बंधुओ ने अपने-अपने विचार कहे। प्रदेश प्रवक्ता महाराष्ट्र बालासाहेब पाटिल ने राष्ट्रीय कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु सभी पत्रकारों का आवाहन किया तथा तन मन धन से इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु, सभी लोगों से आग्रह किया। इस अवसर पर कुछ पत्रकारों को एसोसिएशन द्वारा जारी उनकी आईडी भी उनको प्रदान की गई। अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ समाजसेवी नरेंद्र सिंह ने आए हुए सभी पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त किया। तथा सभी पत्रकार साथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप लोगों द्वारा कम समय में अच्छी संख्या में यहां उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाना तथा समय अनुसार इस कार्यक्रम में उपस्थित होना यह अपने आप में बहुत ही उत्साहवर्धक है। हम आपके किसी भी कार्यक्रम को और कभी भी कल्याण में पत्रकार संघ के कार्यक्रम को करने हेतु सदैव आपके साथ रहेंगे। यदि आप लोगों का साथ रहा तो हम ऐसे कार्यक्रम बराबर करते रहेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ पदाधिकारीयों के साथ जिला महासचिव ठाणे अभिजीत सुर्वे, पत्रकार पंडित भाऊ सत्कार, अजय बबन जठार, रविंद्र मंगल सोनवणे, मनोज सूर्य राव, परमेश्वर जिरेमाली, संदीप जगताप, विनय भुवाल सिंह, राम उपग्रह सिंह, दीपक पाटिल सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।

Editor CP pandey

Recent Posts

महिलाओं के बिना स्वतंत्रता आंदोलन की कल्पना असंभव: प्रो. निधि चतुर्वेदी

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के मदन मोहन मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर…

2 hours ago

नीति आयोग के आकांक्षात्मक विकास खण्डों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l नीति आयोग के अंतर्गत संचालित आकांक्षात्मक विकास खण्ड (Aspirational Blocks Programme) के…

2 hours ago

भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी पर भाषण व काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी (18…

2 hours ago

देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत…

3 hours ago

सलेमपुर में ग्राम पंचायत अधिकारी पर रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप, दो अलग-अलग शिकायतें प्रशासन तक पहुंचीं

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। विकास खंड सलेमपुर क्षेत्र में पंचायत स्तर पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप…

3 hours ago

एनएफडीपी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर मत्स्य पालक किसान उठायें लाभ : विजय

सीईओ ने मत्स्यजीवी एफएफपीसी का किया निरीक्षण, प्रगति के बारे में ली जानकारी बरहज, देवरिया(राष्ट्र…

3 hours ago