बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। कश्मीर में पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गये निर्दोष पर्यटकों की घटना पर उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा)के तहसील मिहिपुरवा के पत्रकारों ने तहसील अध्यक्ष अनिल कुशवाहा के नेतृत्व में राष्ट्रपति महोदया के नाम उपजिला अधिकारी मिहीपुरवा बहराइच अश्विनी कुमार पांडेय को ज्ञापन दिया है जिसमें संगठन के अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों पदाधिकारी ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें कड़ा सबक सिखाने का ज्ञापन प्रस्तुत किया है। तथा सभी ने एक सुर से कहा है कि इस तरह की हिंसा को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए हम आपसे आग्रह करते हैं कि इस जघन्य अपराध के अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए तत्काल और प्रभावी कार्रवाई की जाए इसके अतिरिक्त हम जम्मू और कश्मीर में काम कर रहे पत्रकारों की सुरक्षा के बारे में अपनी गहरी चिंता व्यक्त करना चाहते हैं।
इस दौरान संगठन के तहसील अध्यक्ष अनिल कुमार कुशवाहा, रईस खान योगेंद्र मौर्य, राजेश जोशी, मदन पोरवाल, हरगोविंद पांडेय, उबैस अहमद, सोनू खान, राम जियावान, नीरज मिश्रा,दुर्गेश वर्मा, साकेत वर्मा आदि संगठन के सभी पत्रकार उपस्थित रहे।
देवरिया/पटना (RKP NEWS)।बिहार की सियासत में बुधवार का दिन पूरी तरह चुनावी जंग में तब्दील…
29 अक्टूबर का इतिहास के उनके याद में भारत का इतिहास उन महान विभूतियों से…
🔆आज का अंक राशिफल — पंडित सुधीर तिवारी द्वारा🔆(संख्या बताए आपके दिन की दिशा) अंक…
विश्व स्ट्रोक दिवस 2025 (World Stroke Day 2025) हर साल 29 अक्टूबर को विश्व स्ट्रोक…
(विश्व स्ट्रोक दिवस 2025 विशेष लेख) हर साल 29 अक्टूबर को विश्व स्ट्रोक दिवस (World…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।आज के दौर में जहाँ स्वार्थ और दिखावे ने मानवता को पीछे…