July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

इंटर्नेट का विकास व नैतिकता

मेरी रचना, मेरी कविता

विकास के इस जमाने में आज,
हम इतने आगे निकल चुके हैं,
और इंटर्नेट में इतने रम गए हैं,
कि अपने आप में ही खो गए हैं।

हाथ में पकड़े़ हुए मोबाईल की
अहमियत, पास में बैठे हुए हैं,
परंतु माँ-बाप, बीबी बच्चों व
हर व्यक्ति से ज्यादा हो गई है।

नैतिकता यह कि हम दबाव को देख
नहीं पाते जो कोई वाला झेल रहा है,
ठीक वैसे ही सामने वाला उस दर्द को,
जिसमें हम हैं, भी नहीं देख पा रहा है।

यह जीवन है, भले यह काम परिवार,
भावनाओं, दोस्तों, के साथ क्यों न हो,
एक-दूसरे को समझने की कोशिश,
भले ही अपनी तरह अलग अलग हो।

अलग अलग सोचना, एक-दूसरे के
बारे में सोचना और सोचने के बाद
बेहतर तालमेल भी बिठाना चाहिए,
बेहतर जीवन तलाशना ही चाहिये।

इंसान जीवन भर लड़ाई लड़ता है,
और सबके अपने अपने सुख दुख हैं,
जब हम अपनों से मिलते हैं, तब एक
दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप से तो बचें।

इस के बजाय एक दूसरे को प्यार,स्नेह
व साथ होने की खुशी का एहसास दें,
आदित्य जीवन की इस यात्रा को प्यार
व भरोसे से आसानी से पार कर सकें।

कर्नल आदि शंकर मिश्र ‘आदित्य’
लखनऊ

You may have missed