अंतर्रराष्ट्रीय योग दिवस और योग का महत्व

सर्वे भवन्तु सुखिन :
सर्वे संतु निरामया :,
सर्वे भद्रानि पश्यन्ति,
मा कश्चिद दुःखभागभवेत।

सभी सुखी हों, पतन्जलि का यह योग सूत्र व
ॐ सहनाववतु सहनौ भुनक्तु, सहवीयंकरवावहै तेजस्विना वधीतमस्तु, मा विद्वषावहै” के अनुसार योग जोड़ने की क्रिया है, जोड़ने की कला है, जोड़ने का शास्त्र व विज्ञान है, अध्यात्म योग, कर्म योग व राज योग विधाये है योग की ।

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा )

योग, मन, शरीर और आत्मा की एकता को सक्षम बनाता है। योग के विभिन्न रूपों से हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को अलग-अलग तरीकों से लाभ मिलता है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को इस अनूठी कला का आनंद लेने के लिए मनाया जाता है।

माना जाता है कि भारतीय पौराणिक युग से योग की जड़े जुडी हुई हैं। ऐसा कहा जाता है कि यह भगवान शिव थे जिन्होंने इस कला को जन्म दिया। शिव, जिन्हें आदि योगी के रूप में भी माना जाता है, को दुनिया के सभी योग गुरुओं के लिए प्रेरणा माना जाता है।

सामान्यत तौर पर यह माना जाता है कि यह उत्तर भारत में सिंधु-सरस्वती सभ्यता थी जिसने 5000 साल पहले इस शानदार कला की शुरूआत की थी। ऋग्वेद में पहली बार इस अवधि का उल्लेख किया है। हालांकि योग की पहली व्यवस्थित प्रस्तुति शास्त्रीय काल में पन्तजलि द्वारा की गई है।

21 जून को मनाया जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्राचीन भारतीय कला के लिए एक अनुष्ठान है। हमारे दैनिक जीवन में योग को जन्म देने से हमारे जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आ सकता है। यह हमारे तनावपूर्ण जीवन के लिए एक बड़ी राहत प्रदान करता है।

आज विश्व योग दिवस पर हम जो योग कर रहे हैं, आसन, व्यायाम व प्राणायाम ! उसके इतर भी योग क़र्म हैं । एक किसान बैलों के साथ हल जोड़ कर जो कर्म कर रहा है यह भी योग है, एक मजदूर और राजगीर मिलकर ईट पत्थर जोड़ कर दीवार खड़ी करते हैं क्या यह योग नहीं, क्या एक कुम्भकार मिट्टी पानी मिलाकर चाक के साथ जो कर्म कर रहा है वह योग नहीं है, मजदूर व कर्मचारी एक दूसरे के साथ मिलकर जो उत्पादन करते हैं क्या यह योग नहीं ? मेरा मत है यही कर्म योग है। अगर ऋषि मुनि तपस्या व साधना कर के भगवद प्राप्ति की अपेक्षा करते है वह अध्यात्म योग है, शारीरिक सुरक्षा के लिये व्यायाम या आसन व प्राणायाम करना राज योग है।

अब सोचिये दुनिया में योग कौन नहीं कर रहा ? धर्म, जाति, वर्ण, समुदाय व देश, समाज के नाम पर योग विद्या में भेद करना योग नहीं है, योग किसी धर्म, जाति, समाज या देश की सम्पत्ति नहीं है, यदि विश्व ने मान्यता दी है तो इसके पीछे किसी धर्म या देश का एकाधिकार मानकर नहीं, ग्राह्यता के आधार पर इसे मनाया गया।जहाँ तक कुछ व्यक्तियों के इस कार्यक्रम में ना शामिल होने को लेकर कुछ कहा जाय तो वह योग नहीं वियोग है। योग में + (plus ) होता है, (-) minus नहीं, यदि किसी को योग कार्यक्रम में न शामिल होने के लिये बुरा भला कहा जा रहा है तो योग को महत्व नहीं दिया जा रहा, इसमें तो योग की जगह विशुद्ध वियोग है ।

योगेश्वर श्री कृष्ण ने कहा था कि ‘एकोहम द्वितियोनास्ति’ अर्थात सब तो उसी में निहित है, फिर किसी के कर्म को उसके अनुसार करने या ना करने को योग से विरत कैसे कहा जा सकता है । यहाँ हमारे हिंदू धर्म के बारे में तमाम बातें कहीं जा रही है, क्या हिंदू धर्म सबको आत्मसात करने की सामर्थ्य नहीं रखता ? या यह कहना कि जिसने विश्व योग दिवस पर योग कार्यक्रम में भाग नहीं लिया वह हिंदू नहीं, वह भारतीय नहीं! हमारे धर्म में इस तरह की संकीर्णता कभी नहीं थी।देश के प्रधान मंत्री माननीय मोदी जी ने, जो इस कार्यक्रम के सूत्रधार हैं, स्वयं कहा है कि “योग अंग मर्दन की क्रिया मात्र नहीं है, योग शरीर, मन व आत्मा को जोड़ने की विद्या है, योग एक को दूसरे से, आत्मा को परमात्मा से जोड़ने की साधना है” फिर उनके इस मूल मंत्र को नकार कर योग की महिमा व महत्व को कम नहीं करना चाहिए । किसी की बुराई करना यौगिक क्रिया नहीं है, उसको जोड़ने का काम योग है न कि उसे अपने से दूर करना योग है। सभी सूखी हों, सभी निरोग, निरामय हों, यही पतन्जलि के योग शास्त्र का मूल मंत्र है ।
योग़क्षेमंवहाम्यहं।”

rkpnews@desk

Recent Posts

महिलाओं के बिना स्वतंत्रता आंदोलन की कल्पना असंभव: प्रो. निधि चतुर्वेदी

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के मदन मोहन मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर…

4 hours ago

नीति आयोग के आकांक्षात्मक विकास खण्डों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l नीति आयोग के अंतर्गत संचालित आकांक्षात्मक विकास खण्ड (Aspirational Blocks Programme) के…

4 hours ago

भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी पर भाषण व काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी (18…

4 hours ago

देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत…

5 hours ago

सलेमपुर में ग्राम पंचायत अधिकारी पर रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप, दो अलग-अलग शिकायतें प्रशासन तक पहुंचीं

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। विकास खंड सलेमपुर क्षेत्र में पंचायत स्तर पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप…

5 hours ago

एनएफडीपी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर मत्स्य पालक किसान उठायें लाभ : विजय

सीईओ ने मत्स्यजीवी एफएफपीसी का किया निरीक्षण, प्रगति के बारे में ली जानकारी बरहज, देवरिया(राष्ट्र…

5 hours ago