देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
बुधवार को महाविद्यालय परिसर में शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित अंत:महाविद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बालक की चार टीमें तथा बालिकाओं की चार टीमों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.अर्जुन मिश्रा ने किया।उन्होंने अपने वक्तव्य में खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने तथा प्रतियोगिता में अत्यधिक छात्र छात्राओं के प्रतिभाग करने पर जोर दिया। बालकों के कड़े मुकाबले में विजेता टीम ने अपने प्रतिद्वंदी को 29-26 से हराया जिसमें मो.इजहार ,आदर्श ,शिवम ,सरफराज ,कृष्णमुरारी, विपुल, ने शानदार प्रदर्शन किया तथा बालिकाओं में विजेता टीम में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 20-13 से जीत हासिल किया बालिकाओं में शालिनी सिंह, शालू ,रश्मि मिश्रा, प्रिया ,आराध्या मिश्रा, सृष्टि मिश्रा, आदि बालिकाओं का खेल सराहनीय रहा। कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय के प्रबंधक अशोक मिश्रा ने किया तथा विजेता एवं उपविजेता टीमों को मेडल पहनाकर हमको भविष्य में और शानदार प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक मंतोष कुमार मौर्य ने किया तथा स्कोरर पुनीत सिंह, सुजीत कुमार, निखिल कुमार ने किया। दौरान प्रो.वाचस्पति द्विवेदीै प्रो.शैलेंद्र राव प्रो. मंशा देवी डॉ.भूपेश मणि त्रिपाठी डॉ. विवेक मिश्र डॉ चंद्रेश बारी डॉ राजकुमार डॉ तूलिका पांडे डा. शगुफ्ता फिरोज ,प्रियंका राय,विनित त्रिपाठी,कृष्ण मुरारी गुप्त आदि समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती