July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आमों के बागवानों में सफ़ेद कीटों व पोषक तत्वों की कमी पर दी जानकारी

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) मौजूदा मौसम में आमों के बागवानी के लिए कृषकों को सचेत रहने का समय है। कृषि विज्ञान केन्द्र नानपारा के वैज्ञानिक गणों द्वारा विकास खंड रिसिया के कृषक राम समझ के आम के बागीचे में प्रक्षेत्र भ्रमण के दौरान वहाँ पर आ रही विभिन्न समस्याओं का अवलोकन कर तत्काल निदान किया जाए । केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. के.एम. सिंह ने बताया कि इस समय मिलीबग (दहिया कीट) जो कि सफेद से कीट होते है तथा हॉपर कीट जो कि छोटे-छोटे फुदके होते हैं। जिसका का प्रकोप अधिक देखने को मिल रहा है । जिसकी वजह से पत्तियों और बौर पर चिपचिपा पदार्थ बढ़ता है, जिसपर काली फफूंद (सूटी मोल्ड) लग जाती है। साथ ही विभिन्न पोषक तत्वों की कमी एवं उचित सिंचाई के आभाव में फल गिरने जैसी समस्याएँ आती हैं। उन्होंने बताया कि आम के बागों में पहली सिचाई फल लगने के पश्चात दूसरी सिचाई फली को काँच की गोली के बराबर अवस्था में तथा तीसरी सिचाई फली की पूरी बढ़वार होने पर करनी चाहिए। वैज्ञानिक डॉ शशांक शेखर सिंह ने बताया कि 0:52:34 ( एन.पी.के ) 10 ग्राम + 0.8 ग्राम बोरोन + 1% जिंक सल्फेट + 0.5 एम.एल. प्लानोफिक्स प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करने से बौर में वृद्धि तेज होती है । आम की गुणवत्ता बढ़ती है, साथ ही फल गिरने की समस्या से भी बचाव मिलता है। केन्द्र की पौध संरक्षण वैज्ञानिक डॉ हर्षिता ने मिलिबाग , हॉपर कीट तथा सूटी मोल्ड के नियंत्रण हेतु थायोमिथोक्साम @ 1 ग्राम प्रति लीटर पानी + हेक्साकोनाज़ोल @ 2 मिली/ ली. पानी का घोल बनाकर सुबह अथवा शाम के समय 15-15 दिनों के अंतराल पर 3 छिड़काव करने का सुझाव दिया। वैज्ञानिक डॉ अरुण कुमार ने बताया कि डाई बैक बीमारी से ग्रसित आम के पेड़ ऊपर से नीचे की ओर सूखने लगते हैं। जिसके नियंत्रण हेतु कॉपर ऑक्सी कलोराइड का 0.3 प्रतिशत घोल का छिड़काव प्रभावशाली होता है।