इंदौर (राष्ट्र की परम्परा)। मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी से हुई मौतों का मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है। इस पूरे घटनाक्रम पर एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बीजेपी पार्षद कमल बाघेला ने प्रशासन और व्यवस्था पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने साफ कहा कि यह हादसा सिस्टम की घोर लापरवाही का नतीजा है।
तीन साल पहले दी थी पहली शिकायत
कमल बाघेला ने बताया कि दूषित पानी की समस्या को लेकर उन्होंने करीब तीन साल पहले ही पहली शिकायत दर्ज कराई थी। उस वक्त भी क्षेत्र में बदबूदार और गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा था, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
बीजेपी पार्षद ने बताया कि सिर्फ मौखिक ही नहीं, बल्कि करीब छह महीने पहले लिखित शिकायत भी संबंधित विभागों को दी गई थी। शिकायत में स्पष्ट चेतावनी दी गई थी कि समय रहते सुधार नहीं हुआ तो बड़ा हादसा हो सकता है, इसके बावजूद प्रशासन ने आंखें मूंदे रखीं।
दोषियों पर कार्रवाई से संतुष्ट नहीं
कमल बाघेला ने कहा कि अब तक की गई कार्रवाई से वह बिल्कुल संतुष्ट नहीं हैं। उनका कहना है कि जिन अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही से लोगों की जान गई है, उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि इस पूरे मामले में उनकी स्वयं की कोई जिम्मेदारी बनती है, तो उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें – http://योगी सरकार में गांव का सिपाही ग्राम रोजगार सेवक भूखा, नहीं मिला मानदेय-ब्रह्मानंद
मौतों के आंकड़ों पर स्थिति स्पष्ट
मौतों के आंकड़ों को लेकर चल रही असमंजस की स्थिति पर भी बीजेपी पार्षद ने सफाई दी। उन्होंने बताया कि अब तक 12 मौतों की पुष्टि हो चुकी है। जो लोग अस्पताल के बजाय घरों में दम तोड़ गए थे, उन्हें पहले आंकड़ों में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन अब सभी मौतों को आधिकारिक रिकॉर्ड में शामिल कराने की मांग की जा रही है।
पानी में केमिकल मिलने की आशंका
कमल बाघेला ने आशंका जताई कि सप्लाई किए जा रहे पानी में किसी तरह का केमिकल मिला हो सकता है, जिससे लोगों की तबीयत बिगड़ी और जान चली गई। उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की है।
ये भी पढ़ें – गलन भरी ठंड से कांपे लोग, अलाव बना राहत का सहारा
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट…
नेपाल में अवधी संस्कृति के सशक्त संवाहक: आनन्द गिरि मायालु की प्रेरक यात्रा प्रस्तुति-चरना गौर…
15 जनवरी 2026 का महा-राशिफल: आज किसकी बदलेगी किस्मत, कौन रहे सावधान? जानिए 12 राशियों…
15 जनवरी: इतिहास के वे महान व्यक्तित्व जिनके निधन ने देश को गहरी छाया में…
भारत का राष्ट्र-निर्माण विमर्श बनाम सामाजिक यथार्थ:- किसान,सांप्रदायिक हिंसा और लोकतांत्रिक परीक्षा भूमिका:- एक समग्र…
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देश पर जनपद में वांछित एवं वारंटी…