इंडो-नेपाल बॉर्डर डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक रूपनदेही में संपन्न

बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर की गई चर्चा

महराजगंज( राष्ट्र की परम्परा)। इंडो-नेपाल बॉर्डर डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक जनपद महराजगंज व सिद्धार्थ नगर के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक जिलाधिकारी महराजगंज व जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में नेपाल के रूपनदेही, कपिलवस्तु व नवलपरासी जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रूपनदेही के टाइगर रिजॉर्ट ने संपन्न हुई।
बैठक में सीमा पर कानून व्यवस्था, सीमा द्योतक चिन्हों व नो मैंस लैंड के सुंदरीकरण, मानव तस्करी, नशीली दवाओं व अन्य वस्तुओं की तस्करी आदि को रोकने, आगामी लोक सभा चुनाव और राम मंदिर की प्राण और पीआर सहित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने नेपाली प्रशासन के साथ सीमा पारीय व्यापार को बढ़ाने पर और अवैध व्यापार और तस्करी में सलंग्न लोगों पर प्रभावी अंकुश लगाने पर चर्चा की। आगामी लोकसभा चुनाव और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दृष्टिगत सीमा के दोनो ओर अवांछित वस्तुओं व व्यक्तियों को रोकने हेतु प्रभावी रोक लगाने हेतु आवश्यक कदम उठाने का भी अनुरोध किया। उन्होंने सीमारेखा की संवेदनशीलता को देखते हुए सीमा पर अतिरिक्त सतर्कता का भी अनुरोध किया। नेपाली प्रशासन की ओर से दोनों बिंदुओं पर पूर्ण सहयोग का आश्वासन व्यक्त किया गया।
बैठक में दोनों पक्षों ने सीमा पर कानून व्यवस्था बनाए रखने, सीमा द्योतक चिन्हों के सुदृढ़ीकरण, तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण के विषय में भी विस्तार से चर्चा की और समुचित कार्यवाही पर सहमति व्यक्त की। आगामी महत्वपूर्ण घटनाक्रमों को देखते हुए जिलाधिकारी के अनुरोध पर दोनो पक्षों ने परस्पर संवेदनशील और महत्वपूर्ण सूचनाओं को साझा करने पर भी सहमति व्यक्त की।
जिलाधिकारी ने बेहद सौहर्द्रपूर्ण और सकारात्मक माहौल में बैठक आयोजित करने के लिए नेपाल सरकार और रूपनदेही जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार और भारतीयों के मन में नेपाल और नेपाली नागरिकों के प्रति अत्यंत सम्मान है। जिला प्रशासन महराजगंज और सिद्धार्थ नगर की ओर से हम आश्वस्त करते हैं कि भारत और नेपाल के संबंधों को और बेहतर करने के लिए हमारी ओर से पूरा सहयोग किया जाएगा।
रूपन देही के मुख्य विकास अधिकारी गणेश अर्याल ने दोनो जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों का बैठक में आने के लिए आभार व्यक्त किया और नेपाल और भारत के बेहतर संबंधों के लिए लगातार सहयोगक का आश्वासन दिया।
बैठक से पूर्व जिलाधिकारी महराजगंज और जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और नेपाल सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी अनुनय झा, पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा, सीडीओ कपिलवस्तु विश्व प्रकाश अर्याल, एडीएम डॉ. पंकज कुमार वर्मा, 66वीं व 22वीं बटालियन के कमांडेंट, उपजिलाधिकारी व सीओ नौतनवां सहित वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित रहें।

rkpNavneet Mishra

Recent Posts

🌟 दैनिक राशिफल 15 सितम्बर 2025 🌟

✨ आज का दिन कई राशियों के लिए रोमांटिक और शुभ रहने वाला है। वहीं…

5 hours ago

लखीमपुर खीरी में किशोर का शव मिलने से तनाव, गाँव में भारी पुलिस बल तैनात

लखीमपुर खीरी।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)भीरा क्षेत्र के लालजी पुरवा से लापता किशोर का शव मिलने…

6 hours ago

प्रदेश में लम्पी रोग पर सख़्ती, कृषि मंत्री ने की उच्चस्तरीय समीक्षा

लखनऊ।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रविवार को पशुओं…

6 hours ago

भीषण सड़क हादसे मे दो की मौत एक घायल लोगों में मचा हड़कंप

शाहजहांपुर(राष्ट्र को परम्परा)खुटार थाना क्षेत्र के गांव लौंहगापुर जंगल में रविवार की सुबह एक दर्दनाक…

7 hours ago

रेल में वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली सुविधा को लागू करे सरकार

देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)। रविवार को भीखमपुर रोड स्थित सुहेलदेव सम्मान स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय…

7 hours ago

“पानी से नहीं, नीतियों से हारी ज़िंदगी”

बार-बार दोहराई गई त्रासदी, बाढ़ प्रबंधन क्यों है अधूरा सपना? हरियाणा और उत्तर भारत के…

7 hours ago