
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आज दिनांक 2 फरवरी 2023 को भारत लेनिन बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा जी का जन्मदिन विकास एलमुनियम तारामंडल गोरखपुर पर बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उक्त अवसर पर जन अधिकार पार्टी के मण्डल प्रभारी चन्द्रबिन्द कुमार मौर्य मण्डल गोरखपुर तथा बस्ती, मण्डल अध्यक्ष जयराम मौर्य, रमेश मौर्य 66 लोकसभा देवरिया आपस में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाते हुए तथा मौके पर रामबुझ मौर्य, अभिनव मौर्य, विकास मौर्य, पवन मौर्य, सूरज निषाद, कु अनुष्का, तनिष्का, अंश, सुमन, विपिन, आकाश मौर्य, हिमांशु मौर्य, शगुन मौर्य सहित तमाम लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाते हुए जन्मदिन को खुशियों के साथ मनाए।

More Stories
लोकतंत्र व देश के चौमुखी विकास के लिए कांग्रेस की मजबूती जरूरी – विजयशेखर मल्ल
ग्राम पंचायत पकड़ी बिशुनपुर में अंत्येष्टि स्थल के लिए भूमि की हुई पैमाइश
विद्यालय का ताला तोडकर चोरी