आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )सदर लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी उमाशंकर महराज ने अयोध्या नगरी में विराजमान भगवान श्रीराम लला का प्रसाद आजमगढ़ में बड़ा गणेश मन्दिर लालडिग्गी से पूजनोपरान्त जन-जन में वितरण किया जाना प्रारम्भ किया है। उमाशंकर महराज अपने निज आश्रम श्रीदुर्गा सेवा ट्रस्ट आश्रम ग्राम-बेदिया पोस्ट-हड़ौरा निकट रासेपुर आजमगढ़ से तैयार कर आयोध्या धाम के प्रसाद यानी नैवेदय मिलाकर बड़ा गणेश से पुराना चौक, शंकर जी तिराहा, बड़ादेव, नगरपालिका, कलेक्ट्रेट एवं सिविल लाइन, रोडवेज जिला सत्र न्यायालय (दीवानी कचहरी) नरौली, सिधारी, हाइडिल चौराहा, छतवारा, चण्डेश्वर, इटौरा मोड़, वर्कशाप समेंदा गोधौरा, परदेशी मोढ़, कुसरना, अतरारी, रामपुर दरिया, जहानागंज, रोशनपुर, जयरामपुर, सेमा, बबुरा धनहुंआ, मन्दे, भोपतपुर, मनाजित एवं चिरैयाकोट तक आश्रम के सेवा दल द्वारा समस्त जनों तक पहुंचने का काम किया गया है। उमाशंकर महराज का नारा सनातन की जय बोलो जयकारा पूरे जनपद वासियों को ’ हर हाथ रामलला का पहुॅचे प्रसाद। राजनीति के सवाल पर महराज ने कहा कि देश को मोदी, उत्तर प्रदेश को योगी की जैसे जरूरत है। वैसे ही आजमगढ़ को सन्त कर्म योगी, की जरूरत है। हमारा मूल उदेदश्य जिले में सर्वांगीड़ विकास में सभी जनपदीय तिर्थ स्थल दुर्बाषा, दत्तात्रेय, चन्द्रमा ऋषि, अवन्तिकापुरी शामिल है। कार्यक्रम में अध्यक्षता सद्गुरू अमरेश्वर नाथ महराज ने किया है।
More Stories
149 लीटर देशी शराब बरामद
मण्डलायुक्त ने चंगेरा-मंगेरा में लगाई चौपाल
अधिवक्ता दिवस मनाया गया