सदर तहसील में डीएम ने की जनसुनवाई,समस्याओं के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के सदर तहसील में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने जनशिकायतों की सुनवाई की। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता की समस्याओं का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए तथा शिकायतकर्ताओं से सीधे संवाद स्थापित कर वास्तविक स्थिति की जानकारी लें।
जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी के समक्ष कुल 24 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 6 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष मामलों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु सौंपते हुए उन्होंने समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि अंत्योदय कार्डों का पुनः सत्यापन कर पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ तत्काल उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों से कहा कि तहसील दिवस में आए प्रकरणों का निस्तारण ईमानदारी, पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ किया जाए तथा प्रत्येक शिकायत का फीडबैक भी उपलब्ध कराया जाए।
इस दौरान संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत शुक्ला, उपजिलाधिकारी सदर जितेंद्र, जिला विकास अधिकारी बी.एन. कन्नौजिया, तथा तहसीलदार पंकज शाही सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के सदर तहसील में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने जनशिकायतों की सुनवाई की। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता की समस्याओं का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए तथा शिकायतकर्ताओं से सीधे संवाद स्थापित कर वास्तविक स्थिति की जानकारी लें।
जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी के समक्ष कुल 24 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 6 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष मामलों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु सौंपते हुए उन्होंने समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि अंत्योदय कार्डों का पुनः सत्यापन कर पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ तत्काल उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों से कहा कि तहसील दिवस में आए प्रकरणों का निस्तारण ईमानदारी, पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ किया जाए तथा प्रत्येक शिकायत का फीडबैक भी उपलब्ध कराया जाए।
इस दौरान संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत शुक्ला, उपजिलाधिकारी सदर जितेंद्र, जिला विकास अधिकारी बी.एन. कन्नौजिया, तथा तहसीलदार पंकज शाही सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
ग्रामवासियों को वितरित किया खाद्यान्न कीट पीड़ित परिवारों से भेंट कर बंधाया ढ़ाढस बहराइच (राष्ट्र…
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस महानिदेशक एवं राज्य पुलिस प्रमुख उत्तर प्रदेश के आदेश के…
शाहजहांपुर ( राष्ट्र की परम्परा) जैतीपुर कृषि रक्षा इकाई केंद्र पर किसानों को अनुदानित गेहूं…
संपूर्ण समाधान दिवस में 95 शिकायतें प्राप्त, 05 का मौके पर निस्तारण बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l…
मऊ ( राष्ट्र की परम्परा )देश में मसाले की बढ़ती मांग एवं देश से निर्यात…
मऊ ( राष्ट्र की परम्परा ) जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस…