बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l स्वर्गीय जवाहर प्रसाद मद्धेशिया स्मारक फुटबाल महाकुंभ प्रतियोगिता के छठे दिन का मैच महिला वर्ग की टीम बिहार बनाम दिल्ली और दूसरे राउंड का मैच पुरुष वर्ग की टीम नेपाल बनाम कोलकाता के बीच खेला गया।मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बिहार ने दिल्ली को 3/1 से और कोलकाता ने नेपाल की टीम को 1/0 गोल से हराकर अगले दौर में पहुंच गई।
प्रतियोगिता के पहले राउंड के मैच का मुख्य अतिथि रविकर पटेल अपना दल एस, राकेश मणि त्रिपाठी और दूसरे राउंड के मैच का मुख्य अतिथि हेमंत श्रीवास्तव एफ यू लेक्स ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त कर उत्साहवर्धन कर मैच का शुभारंभ किया।पहले राउंड के मैच के रोमांचक मुकाबले के पहले हाफ में महिला टीम बिहार के खिलाड़ी पूजा और रूखमणी ने तीन मैदानी गोल दागकर अपनी टीम को मजबूती दिलाई।मध्यांतर के बाद जोरदार प्रदर्शन करते हुए महिला टीम दिल्ली की पूजा ने एक गोल कर सकी।इस प्रकार बिहार की टीम ने निर्धारित समय में मैच को 3/1 से जीत लिया।
दूसरे राउंड का मैच पुरुष वर्ग की टीम नेपाल बनाम कोलकाता के बीच खेला गया।मैच के पहले हाफ में दोनों टीम के खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जूझते रहे।लेकिन कोई टीम गोल नहीं कर सकी।मध्यांतर के बाद कोलकाता टीम के बिल नामक खिलाड़ी ने एक गोल दाग कर टीम को जीत दिलाई।प्रतियोगिता को कोलकाता की टीम ने एक गोल से नेपाल को हराकर फाइनल में स्थान बना लिया।इस दौरान आयोजक अजय मद्धेशिया ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।निर्णायक सबीना परवीन व अमित,अखिलेश मंडल एवं कमेंट्री व आवाज के जादूगर अंगद तिवारी,मुराद अहमद ने किया।इस दौरान प्रमोद मद्धेशिया,विजय मद्धेशिया, बाबू चंद यादव,अमित पटेल,इरशाद,अमर सिंह,आदि लोग मौजूद रहे।
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सोमवार को राष्ट्रीय समानता दल के नेतृत्व में जननायक स्व. हरिकेवल प्रसाद…
बिछुआ/मध्य प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा)। शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं…
“समय के साथ बदलती पीढ़ियाँ और उनका समाज पर असर” समय और समाज के बदलते…
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राजधानी लखनऊ में 'जनता…
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) द्वारका जिला पुलिस ने साल के सबसे बड़े गिरोह-विरोधी…
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) महाराष्ट्र को नया राज्यपाल मिल गया है। गुजरात के राज्यपाल…