कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खण्डवार समूहों के गठन की समीक्षा दौरान लक्ष्य के सापेक्ष कम गठित किये जाने, समूहों का बैंक खुलवाने, एमआईएस कम होने के कारण बीएमएम सेवरही, दुदही,खडडा का वेतन बाधित करने सहित उक्त से सम्बंधित सभी सहायक विकास अधिकारी (आइएसबी( को नोटिस दिए जाने हेतु निर्देश डीसी मनरेगा को दिए।
समीक्षा दौरान समूहों के बैंक खाता खुलवाने, एमआईएस कराने, लंबित पत्रावलियोंआदि सभी बिंदुओं पर समीक्षा की गई, तथा उक्त कार्यों में प्रगति नही पाए जाने पर सभी सम्बन्धितों सहित खण्ड विकास अधिकारियों से पूछ-ताछ की गई तथा व्यक्तिगत रुचि लेकर कार्यों को पूर्ण किये जाने हेतु सभी निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि मार्च 2023 तक 7188 समूहों का गठन किये जाने का लक्ष्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया था, जिसमे 3979 समूहों का गठन हुआ है, 2830 समूहों का एमआईएस हुआ और बैंकों में 1149 समूहों का खाता खुलवाने व एमआईएस हेतु पत्रावलियां लंबित हैं।
उक्त के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी बीडीओ को मोनिटरिंग करने के साथ ही सभी आइएसबी व बीएमएम को लंबित कार्यों के पूर्ण न होने पर कल रात्रि 8.00 बजे बैठक में उपस्थित होने का निर्देश दिये। उन्होंने डीसी मनरेगा को भी निर्देशित किया कि उक्त लम्बित कार्यों के समबंध में प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक दिन का अवगत कराएंगे।
समीक्षा दौरान स्टार्ट अप फण्ड डिमांड,रिवाल्विंग फण्ड, सीआईएफ फण्ड, ग्राम संगठन का गठन किये जाने, शंकुल स्तरीय संघ का गठन, प्रेरणा कैंटीन, साड़ी वितरण, मिशन अंत्योदय,सामुदायिक शौचालय के केयर टेकर की भुगतान आदि के सम्बन्ध में बिधिवत समीक्षा की गई तथा सम्बन्धित को कड़े निर्देश भी दिए गए।इस अवसर पर डीसी मनरेगा राकेश, सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी, सभी खण्ड विकास अधिकारी, जिला मिशन प्रबंधक, सहित ब्लॉक स्तर पर कार्यरत सहायक विकास अधिकारी (आइएसबी) / (बीएमएम) ब्लॉक मिशन प्रबंधक आदि उपस्थित रहे।
More Stories
तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित, डीएम-एसपी ने सुनीं जनशिकायतें
विभागवार वृक्षारोपण लक्ष्य निर्धारित
सपा की मासिक बैठक में भाजपा की नीतियों पर तीखा हमलावोटर सूची पर सतर्क रहने और 2027 की तैयारी में जुटने का आह्वान