मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। बच्चों के संरक्षण और पुनर्वास की दिशा में जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए राजकीय विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण के संचालन हेतु उपयुक्त भवन किराये पर लेने की प्रक्रिया शुरू की है। इस संबंध में जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक सूचना जारी की गई है।जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ. श्वेता त्रिपाठी ने बताया कि 0 से 6 वर्ष तक की आयु के 10 बच्चों की क्षमता वाले राजकीय विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण (Specialized Adoption Agency – SAA) के सुचारु संचालन के लिए किराये पर भवन की आवश्यकता है। इसके लिए इच्छुक भवन स्वामियों से प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं।बताया गया कि चयनित भवन का न्यूनतम क्षेत्रफल लगभग 1200 वर्ग फुट होना अनिवार्य है। भवन में कम से कम तीन कमरे अथवा दो हॉल, एक किचन, एक स्नानघर, एक शौचालय तथा पर्याप्त खुला स्थान होना चाहिए। बच्चों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए भूतल स्थित भवन को प्राथमिकता दी जाएगी।प्रशासन की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिला मुख्यालय के निकट स्थित भवनों को विशेष वरीयता प्रदान की जाएगी, जिससे दत्तक ग्रहण प्रक्रिया से जुड़ी प्रशासनिक गतिविधियों, निरीक्षण और संचालन में किसी प्रकार की असुविधा न हो। यह पहल बच्चों की बेहतर देखभाल, संरक्षण और पुनर्वास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।इच्छुक भवन स्वामी अपने प्रस्ताव आवश्यक दस्तावेजों सहित तीन कार्यदिवस के भीतर जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय, कक्ष संख्या 45ए, कलेक्ट्रेट कैंपस मऊ में जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7518024038 पर संपर्क किया जा सकता है। राजकीय विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण भवन किराया से जुड़ी यह सूचना भवन स्वामियों के लिए एक बेहतर अवसर भी है।
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)। भारत तिब्बत समन्वय संघ के पाँच वर्ष पूर्ण होने के अवसर…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। स्वदेशी जागरण मंच एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।समाजवादी पार्टी के युवा नेता दिव्यांश श्रीवास्तव ने भाजपा की राष्ट्रवाद की…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान…
साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म ‘टॉक्सिक: अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ का टीज़र सोशल मीडिया…
लापरवाही की कीमत: सड़क पर बहा पीने का अनमोल पानी, हजारों लीटर की बर्बादी से…