March 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्वास्थ विभाग के संरक्षण में धड़ल्ले से चल रहे झोला छाप डाक्टरों के अवैध क्लीनिक

जलालाबाद/शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत चदूरा बहादुरपुर, जलालाबाद में शासन प्रशासन ने भले ही बिना रजिस्ट्रेशन व बिना लाइसेंस के, अवैध रूप से क्लीनिक चलाने वाले झोला छाप डॉक्टरों व बिना कोई डिग्री वाले डाक्टरों पर रोक लगा रखी है, और ऐसा करने वालों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। लेकिन यहां के जिम्मेदार महकमें की संरक्षण व सांठ गांठ के चलते झोला छाप डाक्टरों के ऊपर कोई रोक नही लग पा रही हैं। क्षेत्रों में बिना कोई डिग्री व रजिस्ट्रेशन के दर्जनों झोला छाप डाक्टरों ने, अपनी दुकान खोलकर मरीजों को टैबलेट, इंजेक्शन से लेकर ग्लूकोज की बोतल भी बगैर अनुभव के मरीजों को लगाते हैं, और जब कोई मरीज के साथ घटना घटित हो जाती हैं, तो मरीज के परिजनों को पैसे देकर निपटाते है। वही सूत्र बताते हैं कि स्थानीय स्वास्थ विभाग के अधिकारी इन झोला छाप डाक्टरों से प्रति माह पैसे वसूलने का काम करते हैं। जब कोई बात उच्च अधिकारियों तक फैल जाती है, तब स्थानीय जिम्मेदार लोग अभियान चलाकर कुछ अवैध क्लीनिक व झोला छाप डाक्टरों पर कार्यवाही कर वाहवाही लूटने का काम करते हैं। सूत्रों से पता चला है कि कुछ डॉक्टर, मरीजों का आपरेशन व महिलाओं की डिलीवरी भी कराते हैं। आखिर इन झोला छाप डाक्टरों पर कार्यवाही करने के लिए, स्वास्थ विभाग के अधिकारी कर्मचारी के हाथ क्यों नहीं पहुंच रहे,कब जागेगा स्वास्थ विभाग।