November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

समाधान दिवस के मौके पर अचानक पहुंचे आईजी अखिलेश कुमार

मोहम्मदाबाद/मऊ (राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय कोतवाली परिसर में समाधान दिवस के मौके पर आईजी आजमगढ़ अखिलेश कुमार पहुँच कर फरियादियों की समस्याओं को सुना।
इस दौरान मोहल्ला कबीरा बाद निवासी घोरा राम के पुत्र द्वारा जमीन संबंधी विवाद को लेकर चल रहे वाद के क्रम में प्रार्थना पत्र दिया गया, इसी प्रकार एक रिटायर्ड सेना के जवान द्वारा जमीन संबंधी विवाद को लेकर आईजी के समक्ष प्रस्तुत हुए जिस पर आईजी ने दोनों प्रार्थना पत्रों को पढ़ने के पश्चात उन्होंने सत्यता एवं गुणवत्ता पूर्वक मामले का निस्तारण करने के हेतु पुलिस को निर्देश दिए। समाधान दिवस के मौके पर राजस्व से व पुलिस से कुल 26 मामले आये, जिसमें से एक मामले का निस्तारण मौके पर किया गया तथा अन्य चार मामलों को संबंधित विभाग को भेजकर इसकी रिपोर्ट मांगी गई है। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री, पुलिस उपाधीक्षक डॉ अजय विक्रम सिंह, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी, उप निरीक्षक गंगाराम बिंद, वीरेंद्र यादव समेत तहसील के लेखपाल व कानूनगो एवं संबंधित विभाग के लोग पुलिसकर्मी एवं महिला पुलिसकर्मी उपस्थित रही।