ब्लॉक मुख्यालय हटाने के विरोध में व्यापारियों व आमजन ने सौंपा ज्ञापन
सलेमपुर ,देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। सलेमपुर से ब्लॉक मुख्यालय हटाने के विरोध मे आज क्षेत्र के व्यापारियों व आमजनता ने नगर पंचायत के पूर्व चैयरमैन सुधाकर गुप्त के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक पत्रक नायब तहसीलदार गोपाल जी को सौंपा।इस दौरान सुधाकर गुप्त ने
कहा कि सलेमपुर ब्लॉक सलेमपुर मे रहना चाहिए क्योंकि इससे ब्लॉक के आम जनता को सुविधा होगी l यहां पर आने जाने का साधन चाहे ट्रेन का हो बस का हो या टैक्सी का हो सब उपलब्ध है l पास मे ही तहसील और हॉस्पिटल भी है जिसका सीधा लाभ जनता को मिलता है l सलेमपुर का व्यापारी समाज भी नही चाहता है कि ब्लॉक मुख्यालय सलेमपुर से हटाया जाय l अगर यह मुख्यालय यहां से हटाया जाता है तो क्षेत्र के करीब तीन दर्जन गांवों के लोगों को असुविधा होगी। सरकार का काम जनहित का होता है।जनता को परेशानी में डालने वाला नही। आज जहां पर ब्लॉक मुख्यालय है वहीं पर उसको नए तरीके से दो या तीन मंजिला मकान बनाकर काम सही तरीके से हो सकता है लोगों को ब्लॉक व तहसील मुख्यालय पर जाने के लिए दो जगहों पर नही जाना पड़ेगा। अगर ब्लॉक मुख्यालय बदलने का फैसला बदला नहीं गया तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा। पत्रक सौंपने वालों में
सुधाकर गुप्ता के अलावा दिग्विजय तिवारी प्रधान, गोपाल जी यादव., बीरबल यादव, बहादुर प्रसाद, कैलाश यादव, रामनगीना, सुरेन्द्र सहाबुद्दीन., विकास समीर उमेश गुप्ता, राधाकृष्ण, संजय, श्रवण श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए l
✍️ लेखक–पंडित सुधीर तिवारी (अंक ज्योतिष विशेषज्ञ) अंक ज्योतिष (Numerology) में हर व्यक्ति का जीवन…
✨ इतिहास के रत्न: 30 अक्टूबर को जन्मे वे महान व्यक्तित्व जिन्होंने भारत की पहचान…
कैमेस्ट्री बोर्ड परीक्षा 2025 – सफलता की राह यहीं से शुरू होती है!माध्यमिक शिक्षा परिषद…
लखनऊ/उत्तर प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश में आज बुधवार को मौसम ने करवट…
मुख्यमंत्री ने दिए राहत कार्य तेज करने के निर्देश" बहराइच (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बहराइच जिले…
शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जैतीपुर गढ़िया रगीन , भारती एयरटेल फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती स्कूल…