
बलिया( राष्ट्र की परम्परा)
सिकन्दरपुर तहसील अंतर्गत मूर्ति विसर्जन स्थलो का निरीक्षण उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर रवि कुमार व सीओ भूषण वर्मा द्वारा साफ सफाई व खुदाई की स्थिति का जायजा लिया । इस दौरान स्थानीय तहसील क्षेत्र में स्थित दुर्गा प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए जगह चिन्हित कर खुदाई करा दी गई है । प्रतिमा विसर्जन हेतु कुतुबगंज घाट, डूहा बिहरा, खेजुरी, जनुआन, में बनाए जा रहे कृत्रिम तालाब का निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के गाइडलाइन के अनुसार ही मूर्ति विसर्जन किया जाना है । इस दौरान दुर्गा पंडालों का निरीक्षण भी किया गया, कमियां नजर आईं वहां कमेटी के सदस्यों को निर्देश दिए गए है। उपजिलाधिकारी ने बताया की वहीं दुर्गा विसर्जन बनाए गए कृत्रिम तालाब में किया जाएगा, जहां पर मार्गों का चौड़ी करने का भी निर्देश निर्गत किया गया है। बताया की दुर्गा पूजा स्थलो पर संबंधित लेखपालों की तैनाती भी कर दी गई है । इस दौरान थानाध्यक्ष दिनेश पाठक, एसडीओ अजय सरोज सहित अन्य कर्मचारी भी थे।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!