गाजे बाजे के साथ किया गया मूर्ति विसर्जन - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गाजे बाजे के साथ किया गया मूर्ति विसर्जन

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शनिवार को नगर की मुख्य सड़क पर झांकी सजा कर व गाजे बाजे के साथ श्रद्धा पूर्वक दुर्गा माँ की मूर्ति का विसर्जन किया गया।
आपको बताते चलें कि बरहज नगर की मुख्य सड़क पर जायसवाल क्रिकेट के द्वारा मूर्ति विसर्जन धूमधाम से शनिवार को निकाला गया, जिसमें घोड़े, गाजे बाजे, डीजे, जेसीबी पर सजा मनमोहक झांकी के साथ, अमित पाण्डेय को योगी के वेश में कमांडो के साथ इस झांकी देखने के लिए जनता सड़को पर व अपने अपने छतों पर उमड़ पड़ी ऐशा दृश्य देख लोगो ने खूब आनन्द उठाया।
जायसवाल क्रिकेट क्लब द्वारा अयोध्या मंदिर, ओम कामेश्वर मंदिर को केसरिया रंग से इस तरह से सजाया गया है कि सभी का मन मोह लिया, वही बाल गोपाल संघ द्वारा मूर्ति विसर्जन में बट बृक्ष और केदारनाथ मंदिर की गुफा की झांकी का बड़ा सुंदर दृश्य प्रस्तुत कीया गया, जिसे देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गया था ।
भीड़ को काबू करने के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस प्रशासन सतर्क रही।
दुर्गा माँ की मूर्ति को पूरे नगर में भ्रमण कराकर सरयू माँ की पवित्र जलधारा में श्रद्धा व आस्था के साथ विसर्जित किया गया।