
अखाड़ेदारों ने किया पारंपरिक युद्ध कौशल का प्रदर्शन
चिरैयाकोट/मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय नगर के युसुफाबाद वार्ड के दारूल उलूम कादिरिया के मैदान में शनिवार को मुहर्रम की दसवीं तारीख को जंग-ए-करबला की याद में अखाड़ेदारों ने लकड़ी खेल कर युद्ध कौशल का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर नगर के तकिया चौक, कुरैशी मुहल्ला चौक,पोख्ता चौक,पूरब मुहल्ला चौक,पश्चिम मुहल्ला चौक व सराय मुहल्ला चौक की आकर्षक ढंग से सजायी गयीं ताजिया आकर्षण का केंद्र रहीं। वहीं अखाड़ा में गाजी अखाड़ा पश्चिम मुहल्ला ,काजी अखाड़ा कुरैशी मुहल्ला व अली अखाड़ा पूरब मुहल्ला के अखाड़ादारों ने लकड़ी खेल कर हुसैन की शहादत को याद करते हुए विभिन्न प्रकार के पारंपरिक युद्ध कौशल का प्रदर्शन किया। इस दौरान अब्दुल सत्तार कुरैशी,फिरोज अंसारी,आजाद, इस्लाम कुरैशी ,बदरूज्जमा, मिस्टर , सलमान,अच्छन आदि सैकड़ों लोगों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। वहीं इस अवसर पर लगे मेले का महिलाओं व बच्चों ने खूब आनन्द लिया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना डा०अजय विक्रम सिंह, थानाध्यक्ष गंगासागर मिश्र आदि पुलिसकर्मी मुस्तैद रहे।
More Stories
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!
डीडीयू की प्रवेश परीक्षा में देशभर से उमड़े अभ्यर्थी
अब्बास अंसारी को सेशन कोर्ट से बड़ा झटका, सजा बरकरार लेकिन मिली जमानत