उतरौला/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)
एमजे एक्टिविटी हाई स्कूल उतरौला में चल रहे वार्षिक खेलकूद आयोजन के पहले दिन बुधवार को मेहंदी प्रतियोगिता और लॉन्ग जंप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर मेहंदी में इक्वालिटी हाउस की सैयदा और यूनिटी हाउस कि सारा ने प्रथम स्थान, ह्यूमेनिटी हाउस की पूजा ने द्वितीय स्थान, लिबर्टी हाउस की हेरा और सिंसेरिटी हाउस की रिदा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मेहंदी प्रतियोगिता के सीनियर ग्रुप में ह्यूमेनिटी हाउस की यासमीन ने प्रथम सिंसेरिटी हाउस की दीपांशी ने द्वितीय और सिन्सरटी हाउस की सुबरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
लॉन्ग जंप सब जूनियर प्रतियोगिता में सिंसेरिटी हाउस के मोहम्मद अयान ने प्रथम ह्यूमेनिटी हाउस के अरहान खान ने द्वितीय और इक्वालिटी हाउस के शिवा यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
लांग जंप के जूनियर प्रतियोगिता में सिंसेरिटी हाउस के कुणाल ने प्रथम लिबर्टी हाउस के अमान खान ने द्वितीय और ह्यूमैनिटी हाउस के आवेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सीनियर लोंग जंप प्रतियोगिता में लिबर्टी हाउस के रविंद्र प्रथम, सिंसेरिटी हाउस के रत्नेश द्वितीय और इक्वालिटी हाउस के सद्गुरु चौरसिया तीसरे स्थान पर रहे।
इन प्रतियोगिताओं के आयोजन में विद्यालय के शिक्षकों अवधेश कुमार श्रीवास्तव, आशुतोष शर्मा, हरजीत कौर, हर्षिता गुप्ता, सैयद मोहम्मद मीसम, प्रिंस कुमार मिश्रा,सिज्जू का विशेष योगदान रहा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ हिमांशु द्विवेदी और मैनेजर समीर रिजवी ने सभी विजेता बच्चों को शुभकामनाएं दी और अन्य भाग लेने वाले बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
More Stories
जनपद मे होगा व्यापार मंडल का विस्तार – मंटू जायसवाल
स्कूली बच्चों ने चीनी मिल का दौरा किया, जाना चीनी बनाने का पूरा प्रक्रिया
प्रदेश अध्यक्ष ने उठाया भ्रष्टाचार का मुद्दा,शिकायत पहुंचा पंचायती राज्य मंत्री तक