
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। आवास आयुक्त,उ0प्र0 शासन/नोडल अधिकारी बलकार सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में प्रदेश सरकार के 8 वर्ष एवं केंद्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 25, 26 एवं 27 मार्च को आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की। नोडल अधिकारी ने कहा कि शासनादेश के अनुसार सभी कार्यक्रमों का भव्य एवं व्यवस्थित तरीके से आयोजन सुनिश्चित कराया जाय। सरकार की उपलब्धियों, विकास कार्यों, नीतियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं आमजन को जागरूक किया जाय। आरोग्य मेला लगाया जाय। विभिन्न विभागों द्वारा संचालित लाभार्थी परक योजनाओं से लाभार्थियों को भी लाभान्वित किया जाय। कॉमन सर्विस सेंटर का स्टॉल भी लगाया जाए, ताकि विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों का ऑनलाइन आवेदन भी कराया जा सके। बैठक में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने अब तक की गई तैयारियों एवं कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रमों को भव्य एवं व्यवस्थित तरीके से आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम में नवचयनित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किया जाएगा। बैठक में नोडल अधिकारी ने विकास कार्यों एवं शांति व कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद बलिया में नया आवासीय कॉलोनी विकसित किए जाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित किया जाए उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि आई.जी.आर.एस. के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध किया जाय उन्होंने अधिशासी अभियंता,विद्युत से कहा कि निर्धारित समय अवधि तक विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने जल-जीवन मिशन के अंतर्गत कराए जा रहे है कार्यों- पाइप लाइन बिछाई जाने की प्रगति एवं ओवरहेड टैंक के निर्माण की प्रगति आदि की जानकारी प्राप्त करते हुए अधिशासी अभियंता,जल निगम से कहा कि कार्यों में तेजी लाई जाय। उन्होंने शान्ति एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक से कहा की आवश्यकतानुसार निरोधात्मक कार्यवाही किया जाय। महिला परक अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, अपर जिलाधिकारी श अनिल कुमार एवं राजेश कुमार गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर एवं जिला विकास अधिकारी आनंद प्रकाश सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
More Stories
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
हिंदू समाज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष गौरव गोस्वामी ने दिया इस्तीफा
एनसीसी ग्रुप कमाण्डर ने दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का किया निरीक्षण