प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद शंकर पाठक बोले– आस्था पर प्रहार बर्दाश्त नहीं
प्रशासन से मंदिर में लाउडस्पीकर लगाने और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेतारी के राजस्व ग्राम छोटी अक्लोहि में मंदिर में पूजा-अर्चना और लाउडस्पीकर लगाने को लेकर उपजे विवाद का अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासंघ भारत ने संज्ञान लिया है।
प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद शंकर पाठक और जिलाध्यक्ष शशि सिंह के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को गांव का दौरा किया। टीम ने पीड़ित ग्रामीणों से मुलाकात की और संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर समाधान की मांग की।
प्रदेश उपाध्यक्ष श्री पाठक ने कहा कि हिंदू धर्म के खिलाफ किसी को बोलने का अधिकार नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में इस तरह की घटना दोहराई गई तो उसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
ग्रामीणों के अनुसार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के दौरान गांव के कुछ मुस्लिम लोगों ने मंदिर में लाउडस्पीकर बजाने और जन्माष्टमी मनाने का विरोध किया था। इसके बाद से गांव में निवास कर रहे अल्पसंख्यक हिंदू परिवारों में भय का माहौल बन गया और लोग मंदिर में पूजा-अर्चना करने से भी हिचकने लगे।
शुरुआती दिनों में भयवश किसी ने शिकायत नहीं की, परंतु बाद में कुछ ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को मामले की जानकारी दी तथा इसे सोशल मीडिया पर भी साझा किया। सोशल मीडिया पर मामला सामने आने के बाद अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासंघ भारत के प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद शंकर पाठक और जिलाध्यक्ष शशि सिंह सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ गांव पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
श्री पाठक ने पुलिस व प्रशासन के उच्चाधिकारियों से बातचीत कर मंदिर में शीघ्र लाउडस्पीकर लगाने और हिंदू समाज को सुरक्षित वातावरण में पूजा-पाठ की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार में किसी भी समाज विशेष का उत्पीड़न सहन नहीं किया जाएगा।
उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जिले में कहीं भी ऐसी घटना की पुनरावृत्ति हुई, तो परिणाम गंभीर होंगे और उसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
• नवनीत मिश्र भारत के स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास केवल तलवार और रणभूमि की कहानियों…
उत्तर प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। संभल जिले में सोमवार सुबह आयकर विभाग ने अब…
चीन (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। झेजियांग प्रांत के हांग्जो शहर से एक हैरान कर देने…
🌞 अंक राशिफल 14 अक्टूबर 2025 (पंडित सत्य प्रकाश पाण्डेय द्वारा निर्मित) आज का दिन…
केरल (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। कोच्चि में स्थित सेंट रीटा पब्लिक स्कूल में आठवीं कक्षा…
तेलंगाना (राष्ट्र की परम्परा)। मेदक जिले से एक भयावह घटना सामने आई है, जिसने पूरे…