
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के महुली थाना क्षेत्र के छितही पंजाब नेशनल बैंक के पास मोटरसाइकिल और कार में जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे दोनों गाड़ियों के परखचे उड़ गए।
घटना स्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि मोटरसाइकिल सवार अपने घर से महुली की तरफ आ रहा था कि महुली से बस्ती की ओर जा रही तेज रफ्तार कार बाइक सवार को रौंदते हुए आगे बढ़ गई। जिससे बाइक सवारों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार दोनों लोग घायल हैं। जिसमें एक की हालत गंभीर हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक बाइक सवार के पुत्र मोहम्मद तय्यब ने घटना की लिखित तहरीर में बताया गया है कि 26 मई समय करीब 4 बजे सायं मृतक फखरुल हसन अपनी दुपहिया वाहन सुपर स्पलेंडर गाड़ी संख्या यूपी58 एस 8967 से महुली किसी काम से जा रहे थे कि तीव्र गति से महुली की ओर से आ रही चार पहिया कार संख्या यूपी58 एए 4317 चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाकर विपरीत साइड में जाकर ज़ोरदार टक्कर मार दिया। पिता की मौके पर ही मौत हो गई।
पीड़ित की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने में कार चालक के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 304-ए व 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हैl

More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस