गोरखपुर विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र का उच्चस्तरीय निरीक्षण

नई स्वास्थ्य पहलों पर बनी कार्ययोजना

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर स्थित स्वास्थ्य केंद्र का शुक्रवार को उच्चस्तरीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का नेतृत्व कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने किया। इस दौरान स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, उपलब्ध सुविधाओं और भविष्य की योजनाओं को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई।
निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र की कार्यप्रणाली, दवाओं की उपलब्धता, स्वच्छता व्यवस्था और रोगियों को दी जा रही सेवाओं का जायजा लिया गया। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए समयबद्ध, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
स्वास्थ्य केंद्र को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से नियमित स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन की कार्ययोजना तैयार की गई। इसमें विशेष रूप से कामकाजी महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जांच, चिकित्सीय परामर्श और जागरूकता कार्यक्रम शामिल होंगे। साथ ही सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, महिला स्वास्थ्य, पोषण परामर्श, एनीमिया जांच, रक्तचाप, शुगर सहित अन्य आवश्यक चिकित्सीय जांचों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया।
निरीक्षण के दौरान यह जानकारी भी दी गई कि स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए शीघ्र ही संविदा आधार पर एक चिकित्सक और एक स्टाफ नर्स की नियुक्ति की जाएगी। इससे स्वास्थ्य केंद्र की सेवाओं का दायरा और प्रभावशीलता बढ़ेगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश झा और डिप्टी सीएमओ डॉ. रंजीत चौरसिया ने संसाधनों के बेहतर उपयोग और विभागीय समन्वय के जरिए सेवाओं के विस्तार पर सुझाव दिए। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अनुभूति दुबे ने विद्यार्थियों के लिए नियमित स्वास्थ्य परीक्षण और परामर्श की आवश्यकता बताई, जबकि महिला अध्ययन केंद्र की निदेशक प्रो. दिव्या रानी सिंह ने महिला स्वास्थ्य से जुड़े कार्यक्रमों को निरंतर संचालित करने पर बल दिया।
निरीक्षण के समय स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी अलख सिंह, भूपेंद्र सिंह और संतोष कुमार सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के अंत में कुलपति ने कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए सेवाभाव और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने का आह्वान किया तथा प्रस्तावित स्वास्थ्य शिविरों और सुधारात्मक कदमों को शीघ्र लागू करने के निर्देश दिए।
इन पहलों से विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को परिसर में ही बेहतर, सुलभ और समयबद्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

rkpnews@somnath

Recent Posts

देवरिया में नशे में धुत्त बुलडोजर चालक का कहर, दर्जनों बाइक और कारें क्षतिग्रस्त, इलाके में अफरा-तफरी

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।उत्तर प्रदेश के देवरिया शहर में मंगलवार की देर शाम एक भयावह…

17 minutes ago

माघ मेला में भीषण आग, 15 टेंट व 20 दुकानें जलीं

प्रयागराज (राष्ट्र की परम्परा)। माघ मेला के सेक्टर पांच स्थित नारायण शुक्ला धाम शिविर में…

36 minutes ago

सोशल मीडिया पर वायरल धमकी वीडियो से देवरिया में तनाव, विधायक की सुरक्षा बढ़ी

देवरिया विधायक शलभ मणि त्रिपाठी को जान से मारने की धमकी, वायरल वीडियो से मचा…

1 hour ago

मानवीय सेवा और युवा चेतना का संगम: दिग्विजय नाथ पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस व रक्तदान शिविर

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दिग्विजय नाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गोरखपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की…

1 hour ago

ईवीएम गोदाम का निरीक्षण, निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता पर प्रशासन का जोर

कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और सुरक्षित बनाए रखने…

2 hours ago

मऊ में रोजगार मेला बना युवाओं के लिए उम्मीद की किरण, 48 को मिला रोजगार

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) परिसर, मऊ में आयोजित रोजगार मेला…

2 hours ago