December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आजमगढ़ जिले की सड़कों पर दौड़ रहा है हेलिकाप्टर

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा)
इस समय एक हेलीकाप्टर उड़ने के बजाए आजमगढ़ जिला की सड़कों पर सरपट दौड़ रहा है। सोसल मीडिया पर इन दिनों इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। हेलीकाप्टर रूपी कार के रूप में रंग बिरंगी लाइटों से जगगमग, इस वाहन को एक बढ़ई ने बनाया है। वैवाहिक कार्यक्रम में इस गाड़ी की डिमांड तेजी से हो रही है। तरवां थाना क्षेत्र के पकड़ी कला गांव निवासी सलमान और शमीम ने इंटर तक ही पढ़ाई करने के बाद बढ़ईगिरी का काम शुरू किया। निजी संसाधनों से कबाड़ के सामानों से एक कार को हेलीकाप्टर में बदल दिया। सुंदर लाइटों से इसे तैयार किया, जो बरातों की शोभा बढ़ा रहा है। इस हेलीकाप्टर कार में चालक सहित चार लोग बड़े आराम से बैठ सकते हैं। दोनों भाइयों द्वारा बनाए गए इस हेलीकाप्टर की डिमांड भी काफी है। विवाह में इसकी बुकिंग तेजी से हो रही है। बुकिंग चार से आठ हजार के बीच होता है। सलमान और शमीम ने अपनी इस नई इजाद को टाटा की नैनो पर बनाया है। जिस पर तीन लाख रुपये का खर्च आया है। सलमान ने बताया कि, उन्हें इस हेलीकाप्टर कार को बनाने के लिए बिहार से जारी एक वीडियो के जरिए चैलेंज किया गया था। बस वह चैलेंज पूरा करने में जुट गए और कार पर ही हेलीकाप्टर बना डाला।