श्रीकृष्ण की मनोहारी लीला सुनने से मन होगा हर्षित-सूर्य नारायण

ज्ञानयज्ञ का पांचवां दिन श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का मनमोहक वर्णन सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l घटैला चेती गांव में आयोजित सात दिवसीय संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञानयज्ञ में कथा वाचक आचार्य सूर्य नारायण शुक्ल ने श्रीकृष्ण की मनोहारी बाल लीला और गोवर्धन पूजा से जुड़ी अनेक अद्भुत घटनाओं का वर्णन किया। जहां प्रसंग से सुनाए गए विविध भजनों पर मंत्रमुग्ध होकर श्रोता झूमने लगे और भगवान की लीलाओं का आनंद लिया। कथा के अंत में श्रीमद्भागवत कथा महापुराण की आरती करते हुए सभी कथा प्रेमियों में प्रसाद वितरित किया गया।
कथा वाचक ने पूतना चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण को मारने के लिए कंस ने राक्षसी पूतना को भेजा, जो बालकृष्ण के पास पहुंच कर उनको गोंद में उठा ली और स्तनपान कराने लगी। श्रीकृष्ण ने स्तनपान करते-करते ही पुतना का वध कर उसका कल्याण किया। माता यशोदा जब भगवान श्री कृष्ण को पूतना के वक्षस्थल से उठाकर लाती है उसके बाद पंचगव्य गाय के गोबर व गोमूत्र से भगवान को स्नान कराती है। एक बार गोप बालकों ने जाकर यशोदा माता से शिकायत कर दी कि मां तेरे लाला ने मिट्टी खाई है। यशोदा माता हाथ में छड़ी लेकर दौड़ी आयीं और मुख खोलने को कहा। जब श्रीकृष्ण ने अपना मुख खोला तो यशोदा ने देखा कि मुख में चर-अचर सम्पूर्ण जगत विद्यमान है। इसके अलावा भी श्री कृष्ण जी की माखन चोरी आदि बाल लीलाओं का वर्णन किया। कथा वाचक ने कहा कि ब्रजवासियों ने इंद्र की पूजा करने की तैयारी की लेकिन भगवान कृष्ण ने उन्हें गोवर्धन पर्वत की पूजा करने को कहा। इससे क्रोधित होकर इंद्र ने भारी वर्षा की जिससे ब्रजवासी परेशान हो गए। तब भगवान कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी कनिष्ठा अंगुली पर उठा लिया और सभी लोगों को उसके नीचे आश्रय दिया। एक सप्ताह बाद इंद्र हार गया और वर्षा बंद हो गई। इस अवसर पर मुख्य यजमान सूर्य नारायण द्विवेदी, मालती द्विवेदी, संतोष द्विवेदी, रत्नेश द्विवेदी, संतोष उपाध्याय, अनुपमा उपाध्याय ने श्रीमद्भागवत महापुराण की आरती उतारी। कथा में मुख्य यजमान सूर्य नारायण द्विवेदी, मालती द्विवेदी, दुर्गा मिश्रा, विनोद यादव, दिनेश चौहान, श्रीप्रकाश पांडेय, डॉ. हरिनारायण त्रिपाठी, सुरेश पांडेय, संतोष द्विवेदी, आचार्य मृत्युंजय कृष्ण शास्त्री, पं. रवि पाठक, दुर्गेश शर्मा, संतोष द्विवेदी, रत्नेश द्विवेदी, रामकुमार दूबे, विजय प्रताप तिवारी, संतोष उपाध्याय, संकल्प उपाध्याय, शशिप्रभा द्विवेदी, दिव्या द्विवेदी, वंदना दूबे, अर्चना तिवारी, अनुपमा उपाध्याय, आर्या द्विवेदी, सांभवी उपाध्याय, अभय तिवारी, प्रांजल दूबे, शुभम तिवारी, आशुतोष राणा, संगीता, आशुतोष द्विवेदी, हर्ष द्विवेदी, अनुराग तिवारी, रुदल गोंड, प्रतीक दूबे समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

rkpNavneet Mishra

Recent Posts

🌍 ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना : भटनी ब्लॉक में पंचायत सहायकों का प्रशिक्षण सम्पन्न

भटनी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। पंचायती राज विभाग अन्तर्गत विकास खण्ड भटनी के ब्लॉक सभागार में…

6 minutes ago

बीआरएस से निलंबन के बाद कविता का इस्तीफ़ा, चचेरे भाइयों पर साजिश रचने का आरोप

हैदराबाद (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) तेलंगाना की वरिष्ठ नेता के कविता ने बीआरएस से निलंबित…

19 minutes ago

पंजाब चार दशकों की सबसे भीषण बाढ़ से बेहाल

फोटो सौजन्य से ANI चंडीगढ़/लुधियाना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। पंजाब इन दिनों चार दशकों की…

35 minutes ago

जसपुर में गणेश विसर्जन शोभायात्रा पर एसयूवी का कहर : तीन भक्तों की मौत, 22 घायल

जसपुर /छत्तीसगढ़ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। गणपति उत्सव की खुशियां जशपुर जिले में उस समय…

3 hours ago

आज़ादी से पहले बना अस्पताल अब खंडहर में तब्दील! न्यू पीएचसी की दशा पर रो रहे मरीज

बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। आज़ादी से पहले अंग्रेजी हुकूमत में बने बरहज के न्यू प्राथमिक…

3 hours ago

सड़क न बनने से ग्रामीण परेशान, कच्चे रास्तों पर चलने को मजबूर

उतरौला /बलरामपुर, (राष्ट्र की परम्परा)। आज़ादी के बाद भी सड़क की सुविधा से वंचित ग्रामीणों…

4 hours ago