July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कैंप लगाकर किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

महराजगंज ( राष्ट्र की परम्परा)। दिग्विजय नाथ इंटरमीडिएट कॉलेज चौक बाजार महराजगंज में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सीएचसी मिठौरा की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के लिए कैंप लगाकर स्वास्थ्य का विधिवत परीक्षण किया गया। इसमें आंखों से संबंधित जांच, कान बहना, स्कीन से संबंधित बीमारी,दिल की बीमारी, कटे होंठ ,कटे तालु ,कम सुनाई देना, एनीमिया आदि बीमारियों का सामान्य परीक्षण कर चिह्नित किया गया। स्वास्थ्य कैंप में 230 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कैंप में सामान्य बीमारी वाले छात्र-छात्राओं को दवाईयां भी वितरित की गई। स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारी डॉ.आलोक शर्मा, डॉ. सत्येंद्र नाथ त्रिपाठी, नेत्र परीक्षण अधिकारी सुहेल खान, तथा सतीश प्रजापति एएनएम यशोदा पटेल तथा स्टाफ नर्स रोहित यादव द्वारा अत्यंत ही कुशलता के साथ स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. हरिन्द्र यादव ने कैंप कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सीएससी मिठौरा के चिकित्सा अधिकारी के प्रति आभार प्रकट किया। सूचना मीडिया प्रभारी डॉ. राकेश कुमार तिवारी द्वारा दी गई।