December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

साथी के मौत पर परिजन को एक लाख की सहायता धनराशि सौपा

उतरौला,बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा) ब्लाक कर्मी व सफाई कर्मियों ने अपने दिवंगत साथी के परिजनों को एक लाख एक हजार पांच सौ एक रूप‌ए सहायतार्थ के रूप में सहयोग दिया।
बताते चलें कि विगत दिनों रामतेज पुत्र बेचू राम सफाई कर्मी की सड़क दुर्घटना में मौत हो ग‌ई थी ,उस दिन वह जाफराबाद से डियूटी करके अपने घर वापस जा रहा था।सूत्रों के अनुसार घर की पूरी जिम्मेदारी रामतेज के ही कंधों पर थी।उनके मरने के बाद घर की हालत काफी दयनीय हो ग‌ई है।बीडीओ उतरौला सुमित सिंह के पहल पर सभी ब्लाक कर्मी व सफाई कर्मियों ने थोड़ा थोड़ा करके एक लाख एक हजार पांच सौ एक रूप‌ए की धनराशि जुटाकर मृतक सफाई कर्मी रामतेज के परिजनों को सहयोग प्रदान किया।