July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हज के लिए रवाना हुए हज यात्री

मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
करहा मऊ हज यात्रियों का जत्था हज की पवित्र यात्रा के लिए रवाना हुआ। यात्रा को पूरा करके सकुशल वापसी की कामना की गई। मोहमदाबाद तहसील क्षेत्र के करहा बाजार के लोगों ने हज पर जा रहे अखलाक अंसारी व उनकी पत्नी शाहनाज व सलाहुद्दीन खान व उनकी पत्नी जुबैदा खातुन को सोमवार की सुबह रवाना किया। दोनों अपने घर से लखनऊ के लिए रवाना हुए। दोनों के रवाना होने से पूर्व उनके घर पर मिलने वालों का तांता लगा रहा।
अख़लाक़ अंसारी ने कहा कि यह मेरी खुशनसीबी है कि अल्लाह और रसूल ने मुझे हज के लिए चुना। बस जल्द ही मक्का व मदीना शरीफ़ पहुंचने का तमन्ना है, इबादत कर खूब दुआएं मांगनी है मुल्क, परिवार के लिए, हज के तुफैल मक्का व मदीना शरीफ में मौजूद तमाम पवित्र स्थानों को देखने व जानने का मौका भी मिलेगा।
नसीब वालों को ही मिलता है हज का मौका।
माहपुर के रहने वाले सलाहद्दीन खान ने कहा कि मक्का और मदीना शरीफ़ की यात्रा नसीब वालों को ही मिलती है। हज करके हिन्दुस्तान की खुशहाली, अमन शांति और भाईचारगी की दुआ मांगनी है। दीन और दुनिया संवर गई तो ज़िंदगी कामयाब हो गई।
इस मौक़े पर अमजद हाशमी, जमशेद अंसारी, सद्दाम हाशमी, गब्बर सिंह, राजेश यादव, प्रधान श्याम बिहारी जायसवाल, अबुलेश, शिवम वर्मा, अजय यादव आदि लोग मौजुद रहे।