ठगी कर इकट्ठा की थी अकूत दौलत: दो भाइयों के घर से 53 लाख नकद, आधा किलो सोना बरामद

छपरा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर आम लोगों को झांसा देकर ठगी करने वाले दो शातिर ठगों का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने ठगों के ठिकाने पर छापेमारी कर भारी मात्रा में नकदी और जेवरात बरामद किया है। यह कार्रवाई नगर थाना क्षेत्र के नखास चौक इलाके में की गई, जहां से पुलिस ने 53 लाख रुपये नकद, करीब आधा किलो सोने के गहने और एक किलो चांदी बरामद की है।

इस मामले में पहले ही पुलिस ने दोनों आरोपित भाइयों मुकेश कुमार और राजेश कुमार को सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ठगा था और वर्षों से इसी गोरखधंधे में संलिप्त थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपितों ने अपने ठगी के नेटवर्क को बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में फैला रखा था। ये लोग खुद को सरकार से जुड़ा अधिकारी या योजना प्रतिनिधि बताकर लोगों से संपर्क करते थे और दस्तावेजी प्रक्रिया के नाम पर मोटी रकम वसूलते थे।
छापेमारी के दौरान जिस तरह से नगदी, सोना और चांदी के गहने बरामद हुए, उससे पुलिस भी हैरान रह गई। अनुमान है कि ठगी की रकम को इन्होंने रियल एस्टेट और अन्य क्षेत्रों में भी निवेश किया हो सकता है। पुलिस अब इनके बैंक खातों और सम्पत्ति की जांच में जुट गई है।

एसपी बोले— किसी को नहीं बख्शा जाएगा
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह ठगी एक संगठित रूप से की जा रही थी और दोनों भाइयों के खिलाफ पहले भी शिकायतें मिली थीं। उन्होंने कहा कि इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है और इस ठगी गिरोह की पूरी जड़ तक पहुंचा जाएगा।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर मांगी जा रही रकम या दस्तावेजों पर भरोसा न करें। कोई भी योजना का लाभ लेने के लिए अधिकृत सरकारी दफ्तर या पोर्टल का ही उपयोग करें।

Editor CP pandey

Recent Posts

“लेखनी से तय होती है पत्रकार की पहचान : भगवंत यादव

हर पीड़ित पत्रकार के साथ खड़ा रहेगा संगठन – तहसील अध्यक्ष विनय सिंह कुशीनगर (राष्ट्र…

7 hours ago

किसानों से ट्रैक्टरों को किराए के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

पुलिस ने 7 ट्रैक्टरों को किया बरामद बहराइच(राष्ट्र की परम्परा) । जनपद बहराइच के थाना…

9 hours ago

🚨 धौलीगंगा पावर प्रोजेक्ट पर बड़ा भूस्खलन: सुरंगों में फंसे NHPC के 19 कर्मचारी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पिथौरागढ़,(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में रविवार को धौलीगंगा पावर प्रोजेक्ट पर…

9 hours ago

जनपद में धूमधाम से मनाया जायेगा दुर्गा पूजा महोत्सव : सुदामा मिश्रा

श्री मां दुर्गा हिन्दू पूजन महासमिति के पदाधिकारियों की बैठक हुई आयोजित बहराइच (राष्ट्र की…

10 hours ago

एसटीएफ व पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार

एसटीएफ और कैसरगंज की पुलिस का सराहनीय कार्यवाही बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। कैसरगंज थाना क्षेत्र…

10 hours ago

रेलवे स्टेशन के पास युवक से मारपीट कर मोबाइल लूटा, चार आरोपी गिरफ्तार

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।सलेमपुर रेलवे स्टेशन के पास कुछ युवकों ने ट्रेन से उतर रहे…

10 hours ago