जीएसटी कर सुधार से देश की अर्थव्यवस्था बनेगी मजबूत ,ए,के,शर्मा

नगर विकास व ऊर्जा मंत्री ने मुहम्मदाबाद में जीएसटी बचत उत्सव व आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

विकसित भारत के निर्माण में सभी की भागीदारी आवश्यक

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा ) नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने जनपद के मुहम्मदाबाद में आयोजित जीएसटी बचत उत्सव एवं आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने व्यापारियों, उद्यमियों एवं स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें जीएसटी कर सुधार के लाभों की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को दोहराया।

इस अवसर पर मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि जीएसटी व्यवस्था ने देश की कर प्रणाली को सरल, पारदर्शी और एकीकृत बनाया है। इससे व्यापार में सुगमता बढ़ी है, कर चोरी पर रोक लगी है तथा देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था तीव्र गति से आगे बढ़ रही है और जीएसटी इस विकास यात्रा का एक महत्वपूर्ण स्तंभ बन चुका है। उन्होंने बताया कि शिक्षा से जुड़ी वस्तुएं जैसे नक्शे, चार्ट, ग्लोब, पेंसिल, शार्पनर नोटबुक, इरेज़र आदि में जहां जीएसटी की दर पहले 5 से 12% थी अब इसे जीरो प्रतिशत कर दिया गया है। दैनिक आवश्यक वस्तुओं जैसे हेयर ऑयल, शैंपू, टूथपेस्ट, शेविंग क्रीम, सिलाई मशीन आदि पर जहां जीएसटी की दर पूर्व में 12 से 18% थी अब वहां 5% कर दी गई है। स्वास्थ्य क्षेत्र में राहत देते हुए जीवन बीमा सहित स्वास्थ्य उपकरणों में जहां कर की दर पहले 18% थी अब इन्हें जीरो से 5% के स्लैब में कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने किसान बंधुओं को राहत देते हुए कृषि से जुड़े उपकरणों की दरें 18% के स्लैब से हटाकर उन्हें 5% के स्लैब में कर दिया गया है।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री शर्मा ने आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्वदेशी उत्पादों के उपयोग पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि जब हम अपने देश में निर्मित वस्तुओं को प्राथमिकता देंगे, तब ही भारत आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बन सकेगा। उन्होंने उपस्थित जनों से आह्वान किया कि वे स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दें और “वोकल फॉर लोकल” के संकल्प को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए समाज के हर वर्ग को योगदान देना होगा — चाहे वह व्यापारी हो, किसान, छात्र या आम नागरिक। उन्होंने कहा कि “सबका प्रयास” ही “विकसित भारत” की कुंजी है।मंत्री ए.के. शर्मा ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रतिबद्ध नीतियों के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण आज उत्तर प्रदेश विकास की नई ऊँचाइयों को छू रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि “डबल इंजन की सरकार” के सतत प्रयासों से प्रदेश शीघ्र ही विकसित भारत की दिशा में एक सशक्त राज्य के रूप में स्थापित होगा।

इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री राम सोनकर, जिला अध्यक्ष रामाश्रय मौर्य, श्रीमती पूनम सरोज, लाल जी वर्मा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व्यापारी एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।

rkpnews@somnath

Recent Posts

लापता बच्चों की सुरक्षित बरामदगी में पुलिस, मीडिया और समाज की संयुक्त जीत

चितरपुर पहाड़ियों से सकुशल मिले मासूम: 13 दिन बाद रजरप्पा पुलिस को बड़ी सफलता रांची…

2 minutes ago

आग तापते समय महिला झुलसी, हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। ठंड से बचने के लिए आग ताप रही एक महिला अचानक हुए…

21 minutes ago

सुबह-सुबह सांसद के घर आग से मचा हड़कंप, जांच जारी

🔥 बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद के आवास में आग, समय रहते टली बड़ी अनहोनी…

52 minutes ago

New Tata Punch Facelift लॉन्च: बोल्ड डिजाइन, टर्बो इंजन और 5-स्टार सेफ्टी के साथ 5.59 लाख से शुरू कीमत

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। Tata Motors ने भारतीय बाजार में New Tata Punch Facelift…

55 minutes ago

विकास के दावों के बीच वार्ड छह में बदहाल ज़िंदगी

दर्जनभर भूमिहीन परिवार आज भी खुले आसमान तले सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)सलेमपुर नगर में विकास और…

1 hour ago

मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय की जमीन पर घमासान, पैमाइश के दौरान ग्रामीणों ने जताया विरोध

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत प्रस्तावित मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय के…

1 hour ago