महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। गुरु नानक देव के 554 वें प्रकाश पर्व पर शुक्रवार को गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें सिख समुदाय के पुरुष महिलाएं युवा वर्ग के बच्चे अधिक संख्या में शामिल रहे। शोभा यात्रा में पंच प्यारे गुरु नानक देव जी की झांकी सजाई गई थीं ।महिलाएं व पुरुषों द्वारा पानी व झाड़ू से रोड को साफ कर रहे थे ।पंजाब से आए पार्टी द्वारा हैरत अंगेब करतब दिखाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सिख समुदाय ने नगर में कीर्तन करते हुए व ढोल नगाड़े के साथ संपूर्ण वातावरण वाहेगुरु की खालसा वाहेगुरु जी फ़तेह से पूरा नगर गुंज गया। जनप्रतिनिधि समाजसेवी सिख समुदाय द्वारा पंच प्यारों को फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया । शोभा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से जायसवाल मोहल्ला, हनुमान चौक, पुरानी नौतनवा चौराहा, रेलवे स्टेशन चौराहा, जय हिंद चौराहा ,गांधी चौक होते हुए पुणे गुरुद्वारा पहुंचा। इस अवसर पर गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार परमजीत सिंह उर्फ बाबी सिंह ,जसवीर सिंह, कवलजीत सिह सिंह ,चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी, बलजीत सिंह, मनजीत सिंह ,रविंदर कौर ,निर्मल कौर, राजिंद्र कौर, सतनाम सिंह, सहित सिख समुदाय के तमाम पुरुष महिलाएं बच्चे आदि उपस्थित रहे।
More Stories
नेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के चेयरपर्सन ने किया विद्यार्थियों से संवाद
क्षेत्र पंचायत की बैठक में 45 करोड़ 70 लाख की परियोजना पास
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया