
जैतीपुर/शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
गढ़िया रंगीन क्षेत्र ग्राम रामपुर सिमर बाबा में स्थित, बरसों पुराना भोलेनाथ के मंदिर में हर साल की भांति, आषाढ़ पूर्णिमा मास के पर्व पर मेले का भव्य आयोजन किया गया। पूर्णिमा के दिन मेले में दूर-दूर से श्रद्धालु जल व प्रसाद चढ़ाने आते हैं, एवं भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। यहाँ की मान्यता हैं कि भगवान शिव अपने भक्तों की मनोकामना अवश्य पूर्ण करते हैं। यह मेला एक सप्ताह तक चलता है।
यहां के पुजारी महंत रामदास से बात करने पर, उन्होंने बताया कि यहां पर दूर-दूर से भक्त अपने मन मे आस्था लेकर आते हैं, और भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों की आस्था को अवश्य पूर्ण करते हैं। यह मंदिर हजारों वर्ष पुराना है,और पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं का भारी जन शैलाब उमड़ पड़ता है, भारी भीड़ और सप्ताह तक चलने वाले इस मेले को देखते हुए, पुलिस प्रशासन सतर्क दृष्टि बनाये हुए है।
More Stories
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ