सरयू विद्यापीठ में प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l नगर के पटेल नगर स्थित सरयू विद्या पीठ विद्यालय में शनिवार की देर रात प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अजय पाल एवं विशिष्ट अतिथि डॉ पी एन तिवारी व श्वेता जायसवाल रही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अन्त पीठ आश्रम के पीठाधीश्वर आञ्जनेय दास महाराज ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर हुआ। प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आश्रम के पीठाधीश्वर आञ्जनेय दास ने कहा, आज का छात्र देश का भविष्य हैं अतः हम सभी का यह कर्तव्य है कि एकजुटता दिखाते हुए किसी भी बच्चे को भूखा या अनपढ़ न रहने दिया जाए,यह हम सभी की समाजिक एवं नैतिक जिम्मेदारी है। सरकार द्वारा हर वर्ग के बच्चों को स्कूल चलो अभियान के तहत शिक्षा प्रदान के लिए परिषदीय विद्यालयों से जोड़ने का सतत प्रयास किया जा रहा है। इस अभियान के तहत 1 से 8 तक के बच्चों को मुफ्त में शिक्षा दिया रहा है। उन्होंने बताया कि समाज में इसका बढ़ चढ़कर प्रयोग किया जा रहा हैं, कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को शिक्षित कर एक स्वच्छ एवं सुंदर समाज का निर्माण करने का सफल प्रयास किया जा रहा है।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि डॉक्टर अजय पाल ने कहा कि आज के परिवेश में भारत सरकार के द्वारा स्कूल चलो अभियान के तहत गरीब से गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा की धुरी में लाया जा रहा है,ताकि स्वस्थ समाज का निर्माण हो उन्होंने कहा कि सरकार ही नहीं अपितु प्राइवेट संस्थाओं में भी असहाय बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है,और प्रत्येक व्यक्ति का यह नैतिक जिम्मेदारी है कि आसपास के लोगो मे अधिक से अधिक शिक्षा का करे, ताकि बच्चे देश का नाम रोशन करे।
विशिष्ट अतिथि श्वेता जायसवाल ने नशाखोरी के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, आज के समय में अधिकांशतः युवा कम उम्र में ही कहीं ना कहीं मादक पदार्थों का सेवन करने लगते हैं, यह समाज व देश के लिए बड़ी चुनौती है। आज बच्चे नशे की लत में पढ़कर माता पिता का भी अनादर करने से नही चूकते हैं। उन्होंने बताया कि हम सभी नागरिकों का यह कर्तव्य हैं कि नशा मुक्ति का अभियान चलाएं, जिससे हम भारत को संपूर्ण शिक्षित कर एक नए सृजन के तहत एक सभ्य समाज का निर्माण कर सकें यही सच्ची एवं आदर्शवादी शिक्षा का मूल मंत्र है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामेश्वर यादव, मंगलमणी त्रिपाठी, सुग्रीव पाण्डेय, रामजी यादव, राधेश्याम तिवारी, संजय पासवान, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आखरी समय मे
विद्यालय के प्रबंधक रमेश तिवारी अंजान ने लोगों का आभार प्रकट किया।जबकि कार्यक्रम का संचालन कल्याणी मिश्रा ने किया।

rkpNavneet Mishra

Recent Posts

छह बार उपमुख्यमंत्री रहे Ajit Pawar का निधन, महाराष्ट्र की राजनीति में खालीपन

महाराष्ट्र की राजनीति के मजबूत स्तंभ अजित पवार का विमान हादसे में निधन मुंबई (राष्ट्र…

40 minutes ago

कोर्ट को उड़ाने की धमकी से भागलपुर अलर्ट, एंटी बम स्क्वॉड तैनात

भागलपुर सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, आधिकारिक ई-मेल से भेजा गया संदेश,…

53 minutes ago

प्रशासनिक अनदेखी से बेलभरियां में जल निकासी ठप, बढ़ा बीमारियों का खतरा

🔴 बेलभरियां में प्रशासनिक लापरवाही से बिगड़े हालात, हाईकोर्ट जाने की तैयारी में ग्रामीण महराजगंज…

1 hour ago

भारत-EU मुक्त व्यापार समझौता: अमेरिका में बढ़ी बेचैनी

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच हुआ मुक्त व्यापार…

1 hour ago

पटना में अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती, 81 लोगों को नोटिस

पटना में 5 एकड़ सरकारी जमीन से हटेगा अतिक्रमण, DM के आदेश के बाद बुलडोजर…

1 hour ago

जैक इंटर और ICSE परीक्षा पर भारी पड़ा चुनावी शेड्यूल

झारखंड नगर निकाय चुनाव 2026 बनाम बोर्ड परीक्षा: 23 फरवरी को मतदान और जैक इंटर–ICSE…

2 hours ago