अनेक अभिनेताओं ने किया रक्तदान
मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
ताड़देव स्थित फ़िल्म सेंटर में मौजूद रेजुवा एनर्जी सेंटर के डॉ. संतोष पाण्डेय ने ब्लड डोनेशन कैम्प का सफल आयोजन किया। जहां ऎक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और ऎक्ट्रेस एकता जैन, सचिन दनाई, कोमल फुफारिया भी उपस्थित थे।
फ़िल्म स्टार ईशा कोप्पिकर ने कहा कि डॉ. संतोष पांडेय ने यह अच्छी पहल की है। काफी तकलीफ में लोग इनके क्लिनिक आते हैं, और ठीक होकर यहां से जाते हैं। पाण्डेय की ऊर्जा एक अलग ही लेवल पर होती है। डॉ संतोष पांडेय एक लाजवाब डॉक्टर होने के साथ साथ बहुत अच्छे इंसान हैं। वह कमाल के ऑक्युपंक्चरिस्ट हैं। सभी महिलाओं से कहूंगी कि वे अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें।
डॉ. संतोष पांडेय ने ईशा कोप्पिकर का आभार जताया और कहा कि ईशा शुरू से हमारे साथ जुड़ी हुई हैं। रेजुवा एनर्जी सेंटर की सभी शाखाओं का उद्घाटन इन्होंने ही किया था ।
बता दें कि डॉ संतोष पांडेय ने विज्ञान और अध्यात्म का अद्भुत मिश्रण किया है। हर प्रकार के दर्द से वह आराम पहुंचाते हैं और नेचुरल तरीके से बिना दवाओं के इलाज करते हैं।
उल्लेखनीय है कि यहां एक्यूपंक्चर, एक्यूप्रेशर, डाइट थेरेपी, कपिंग थेरेपी, हाइड्रोजन थेरेपी, साउंड मेडिटेशन हीलिंग, कॉस्मेटिक एक्यूपंक्चर, फिजियोथेरेपी सहित कई तरह की सेवाएं हैं।
More Stories
कुर्ला एल विभाग मनपा प्रभाग 163 व 164 बना अवैध नवनिर्माण का हब
राष्ट्रीय परशुराम सेना की कार्यकारणी का वार्षिक बैठक…
पीवीएस अवॉर्ड्स समारोह’ में पत्रकार हुए सम्मानित