
बाराबंकी(राष्ट्र की परम्परा)
जहां सरकार ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में गरीबों व असहाय लोगों के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत आवास प्रदान कर रही है, और नई – नई योजनाएं ला कर विकास को बढ़ावा दे रही है, वही कुछ चतुर्थ श्रेणी के अधिकारी व कर्मचारी सरकार के अरमानों पर पानी फेरने का कार्य कर रहे हैं|
ऐसा ही एक मामला देखने को मिला हैं जो जनपद बाराबंकी के विकासखंड सूरतगंज के ग्राम पंचायत करमुल्लापुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भिटौली का, जहां पर ग्राम पंचायत अधिकारी रोहित वर्मा द्वारा पत्रकार समित अवस्थी पुत्र अमरनाथ अवस्थी का कुछ वर्षों पहले ही व्यक्तिगत रंजिश के कारण पक्का मकान दिखा कर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट से नाम हटाकर अपात्र कर दिया गया।
पत्रकार एक गरीब परिवार से हैं जिसके पिता जीवन यापन के लिए मजदूरी करते हैं। पत्रकार मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार (3 बच्चों) सहित छप्पर व पन्नी नुमा मकान में जीवन यापन करता था, परन्तु भारी बरसात व तेज हवा के कारण उसका छप्पर तहस नहस हो गया जिसकी जानकारी विकास खंड सूरतगंज वर्तमान ग्राम पंचायत अधिकारी अमित यादव को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया और 1076 पर शिकायत कर प्रधानमंत्री आवास की मांग की गई, प्राप्त आख्या में ग्राम पंचायत अधिकारी अमित यादव ने स्पष्ट किया कि समित अवस्थी प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास का पात्र है और मेरे चार्ज लेने से पहले इनका नाम आवास लिस्ट से हटाया जा चुका है। एसी रिपोर्ट लगाई गई तब प्रार्थी को जानकारी हुई की उसका नाम प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना पात्रता लिस्ट से नाम हटाया जा चुका है|
जिस पर प्रार्थी पत्रकार समित अवस्थी ने तहसील दिवस तहसील रामनगर में 03/06/2023 को प्रार्थना पत्र देकर बेघर हुए अपने परिवार के लिए आवास की मांग की, जिसकी जांच संयुक्त टीम विकास खंड सूरतगंज ने की और खंड विकास अधिकारी सूरतगंज द्वारा प्रेषित अपनी आंख्या में में दर्शाया है कि ग्रामीणो द्वारा बयान व जांच में स्पष्ट हुआ है, कि समित अवस्थी जिस मकान में रह रहे हैं वह वास्तव में इनका नहीं है समित अवस्थी आवास पाने के पात्र हैं।
वहीं पुर्व ग्राम पंचायत अधिकारी रोहित वर्मा ने स्पष्टीकरण में दर्शाया है कि मंदिर पर इनका पक्का मकान होने के कारण इनको अपात्र कर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट से नाम काटा गया था।
वहीं दूसरी ओर प्रार्थी पत्रकार समित अवस्थी ने संपूर्ण समाधान दिवस रामनगर में 15/07/2023 को जिला अधिकारी बाराबंकी को प्रार्थना पत्र द्वारा हुए अवगत कराया कि इतनी जांचों उपरांत प्रार्थी समझ नहीं पा रहा है कि किन साजिशों व षडयंत्रो का शिकार बनाया जा रहा है, जिस पर जिला अधिकारी द्वारा परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, ग्राम विकास विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने का कष्ट एवं आख्या प्रेषित करें, ऐसा आदेश दिए। जिला परियोजना अधिकारी ने जांच खंड विकास अधिकारी सूरतगंज को सौंपी जिसपर दुबारा जांच आख्या में पुर्व में जांच हो चुकी है और समित अवस्थी आवास पाने के पात्र हैं ऐसी फिर रिपोर्ट प्रेषित की गई है|
अब देखना यह है कि जिला परियोजना निर्देशक जांच आख्या व रिपोर्टो के आधार पर भ्रष्ट ग्राम पंचायत अधिकारी रोहित वर्मा पर क्या कार्रवाई करते हैं या मामला रफा-दफा करके दबा देते हैं फिलहाल फैसला समय की गोद में।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस