December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिले में तैनात रहे बीडीओ पर कार्रवाई के लिए राज्यपाल ने की संतुति

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। जिले के
नाथनगर विकास खण्ड में तैनात रहे खण्ड विकास अधिकारी अशोक कुमार श्रीवास्तव पर मनरेगा भुगतान में अनियमितता, जन सुनवाई में शिथिलता और ब्लॉक मुख्यालय पर रात्रि निवास नही करने के आरोप में कार्रवाई के लिए राज्यपाल ने संस्तुति कर दी।अब शासन में अशोक श्रीवास्तव के खिलाफ आरोप पत्र तैयार करने की तैयारी शुरू कर दी है। साथ ही बस्ती मंडल के संयुक्त विकास आयुक्त को तत्काल मामले की वृहद जांच का भी आदेश दिया गया है।
राज्यपाल कार्यालय के उप सचिव रमेश चंद्र मिश्र द्वारा शासन को भेजे गए अनुमति पत्र के बाद शासन के अनु सचिव उमाकांत सिंह ने मंगलवार को इस आशय का पत्र जारी किया।
जारी पत्र के अनुसार नाथनगर ब्लॉक के खण्ड विकास अधिकारी रहते हुए श्री श्रीवास्तव ने शासन के आदेश का उलंघन करते हुए मनरेगा में पक्की परियोजनाओं का मनमाने तरीके से स्वीकृति और भुगतान किया था। इनके कृत्य के खिलाफ ब्लॉक के ग्राम प्रधानों ने आंदोलन भी किया था।