
तहसील सिकन्दरपुर में अब तक नहीं बन पाया फायर स्टेशन
सिकन्दरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
मनियर-सिकन्दरपुर मार्ग स्थित गांधी आश्रम के पास देर रात एक बड़ी दुर्घटना उस समय हो गई, जब वरिष्ठ पत्रकार और लोकतंत्र रक्षक शंभू मिश्रा के आवास में अचानक आग लग गई। इस अग्निकांड में हजारों रुपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया।
सोमवार की अपराह्न एक बजे के आसपास लगी और देखते ही देखते उसने विकराल रूप धारण कर लिया। आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, परंतु आग की तीव्रता को देखते हुए तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यदि फायर ब्रिगेड समय से पहुँच जाती तो नुकसान को कम किया जा सकता था। लोगों ने यह भी रोष व्यक्त किया कि तहसील मुख्यालय होने के बावजूद सिकन्दरपुर में अब तक फायर स्टेशन की स्थापना नहीं हो सकी है। यह स्थिति प्रशासनिक उदासीनता और शासन की विफलता को उजागर करती है।
उल्लेखनीय है कि वर्षों से गौरा मदनपुरा में प्रस्तावित फायर स्टेशन अब तक अधर में लटका हुआ है। जनप्रतिनिधियों द्वारा इस ओर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे आम जनजीवन संकट में पड़ता जा रहा है।
स्थानीय जनों ने शासन से मांग की है कि फायर स्टेशन की स्थापना शीघ्र की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से होने वाले नुकसान को रोका जा सके
More Stories
विपक्ष ने घोषित किया पूर्व जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार
ज़िला अस्पताल में फर्जी डॉक्टर का खुलासा, इलाजFake doctor exposed in district hospital, woman dies due to lack of treatment के अभाव में महिला की मौत
हिंदुत्व की आस्था पर मंत्री द्वारा चोट, मंदिर भूमि कब्जे के आरोप से गरमाया माहौल