
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा ) अहरौला थाना क्षेत्र के अहरौला मार्ग पर मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे ट्रक की चपेट, में आने से एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गयी।
छात्रा घर से मोटर सायिकल से विद्यालय की बस पकड़ने जा रही थी। मोटर सायकिल चालक ट्रक से धक्का लगने से दूर छटक गया और बाल-बाल बच गया।
जानकारी के अनुसार छात्रा शिवांगी मौर्य पुत्री रामधनी मौर्य, अहरौला थाना क्षेत्र के गनवारा की रहने वाली थी। वह अम्बेडकर नगर जिले के भीखपुर स्थित फूलपत्ती महाविद्यालय में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। मंगलवार की सुबह छात्रा विद्यालय की बस पकड़ने के लिए, राजाराम नगर बाजार जा रही थी। इस दौरान ट्रक से बाइक में धक्का लग गया, जिससे वह ट्रक के नीचे आ गयी और उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। धक्का लगने से मोटर सायकिल चालक दूर छटक गया और बाल-बाल बच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस