
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में मेंहदावल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज विकास गोस्वामी ने किया। विधिक साक्षरता शिविर में अपर जिला जज विकास गोस्वामी ने कहा कि स्त्री-पुरुष समानता किसी भी समाज की वह स्थिति है। जिसमें संसाधनों एवं अवसरों की उपलब्धता की दृष्टि से स्त्री और पुरुष में कोई भेदभाव नहीं किया जाता है। स्त्री हो या पुरुष सभी को आर्थिक भागीदारी एवं निर्णय-प्रक्रिया में समान रूप से देखा जाता है। परंपरागत रूप से समाज में महिलाओं को कमज़ोर वर्ग के रूप में देखा जाता रहा है। वह घर और समाज दोनों जगहों पर शोषण, अपमान और भेद-भाव से पीड़ित होती है। महिलाओं के खिलाफ भेदभाव दुनिया में हर जगह प्रचलित है। वैश्विक लैंगिक अंतराल सूचकांक- 2020 में भारत 153 देशों में 112 वें स्थान पर रहा है। हमें अपनी सोच को विकसित करनी होगा । जिससे समाज में लैंगिक समानता आ सके।
इस अवसर पर तहसीलदार निशा श्रीवास्तव, सुरेश पाण्डेय, अख्तर,सुधीर जायसवाल, मनोज विश्वकर्मा समेत अन्य उपस्थित रहे।
More Stories
छात्रवृत्ति योजना के लिए समय सारिणी जारी
तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित, डीएम-एसपी ने सुनीं जनशिकायतें
विभागवार वृक्षारोपण लक्ष्य निर्धारित