दस अगस्त से घर-घर खिलाई जाएगी फ़ाइलेरिया से बचाव की दवा

लक्षण दिखने से पहले, सभी कर लें दवा का सेवन

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)।फाइलेरिया एक लाइलाज बीमारी है जो एक विशेष प्रकार के मच्छर “क्यूलेक्स” के काटने से एक दूसरे में फैलती है, बीमारी के लक्षणों में हाथ, पैर, महिलाओं के स्तन में सूजन, हाईड्रोसिल, पेशाब में सफ़ेद रंग का पानी आना और सूखी खांसी शामिल हैं। एक बार लक्षण प्रकट होने के बाद इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है लेकिन साल में एक बार लगातार पांच साल तक 5 खुराक दवा सेवन करने से फाइलेरिया से बचा जा सकता है। एसडीएम सदर की अध्यक्षता में आयोजित फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत तहसील स्तरीय विभागीय समन्वय की बैठक में अर्बन नोडल संचारी रोग डॉ पीके वर्मा ने कही। डॉ. वर्मा ने बताया कि फाइलेरिया जब होता है तो व्यक्ति को पता ही नहीं चलता कि उन्हें यह संक्रमण हो गया है। इसके लक्षण 05-15 साल बाद जब दिखाई देते हैं तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। इसके लिए जनपद में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 10 अगस्त से 3 सितम्बर तक सामूहिक दवा सेवन अभियान (एमडीए) चलाया जाएगा, इसमें 3594 टीमें जनपद की लक्षित 37.63 लाख आबादी को दवा सेवन कराएंगी।
चित्तौरा सीएचसी के अधीक्षक डॉ तबरेज ने बताया कि फाइलेरिया से बचाव की दवाएं पूरी तरह सुरक्षित और कारगर हैं। यह दवा दो वर्ष की आयु से छोटे बच्चों, गर्भवती और गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को छोड़कर सभी उम्र के लोगों को खिलाई जाएगी। ध्यान रहे यह दवा खाली पेट नहीं खाना है। अभियान के दौरान 1 से 2 वर्ष की आयु के बच्चों को पेट के कीड़े निकालने की दवा भी खिलाई जाएगी जो बच्चों में होने वाली कृमि रोग का उपचार करता है और बच्चों के विकास में सहायक होता है। रिसिया सीएचसी अधीक्षक डॉ. प्रत्यूष सिंह ने बताया कि सामूहिक दवा सेवन कराने का अभियान सप्ताह में चार दिन सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलाया जायेगा। इसमें दो सदस्यों की टीम प्रत्येक कार्य दिवस में घर-घर जाकर फाइलेरिया से बचाव की दवाएं खिलायेंगे। छूटे हुए घरों या किसी काम से घर से बाहर गए व्यक्तियों को दोबारा दवा सेवन कराने के लिए बुधवार और शनिवार को पुनः टीम भ्रमण करेगी। इसके आलावा आशा कार्यकर्त्ता का घर डिपो के रूप में स्थापित किया जायेगा ताकि छूटे हुए लोग बाद में आशा कार्यकर्त्ता के घर जाकर उनके सामने दवाओं का सेवन कर सकें। इसकी जानकारी आशा कार्यकर्त्ता अपने क्षेत्र में दवा सेवन कराते समय सभी परिवारों को देगी, किसी भी रूप में दवाओं का वितरण नहीं किया जायेगा।
बैठक के अंत में एसडीएम सदर राकेश कुमार मौर्या ने सभी विभागों से अभियान में सक्रिय सहयोग करने के निर्देश दिये और ग्राम प्रधान और शहरी क्षेत्रों के वार्ड अध्यक्षों से 10 अगस्त को स्वयं दवा सेवन कर अभियान का शुभारंभ करने की अपील की। इस अवसर पर सीओ सिटी, संबंधित ब्लॉक के बीडीओ, सीएचसी अधीक्षक, सीडीपीओ, ऐडीओ पंचायत, खण्ड शिक्षा अधिकारी, कृषि अधिकारी, राजस्व निरीक्षक, खाद्य निरीक्षक फायलेरिया इंस्पेक्टर, सहित पीसीआई संस्था के डिस्ट्रिक्ट मोबिलाइजेशन कोऑर्डिनेटर सहित करीब 40 लोग उपस्थित रहे।

rkpnews@desk

Recent Posts

भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी पर भाषण व काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी (18…

8 minutes ago

देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत…

27 minutes ago

सलेमपुर में ग्राम पंचायत अधिकारी पर रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप, दो अलग-अलग शिकायतें प्रशासन तक पहुंचीं

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। विकास खंड सलेमपुर क्षेत्र में पंचायत स्तर पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप…

38 minutes ago

एनएफडीपी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर मत्स्य पालक किसान उठायें लाभ : विजय

सीईओ ने मत्स्यजीवी एफएफपीसी का किया निरीक्षण, प्रगति के बारे में ली जानकारी बरहज, देवरिया(राष्ट्र…

44 minutes ago

कार्यकारी निदेशक ने बनारस रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)कार्यकारी निदेशक कॉरपोरेट समन्वय(EDCC),रेलवे बोर्ड शैलेन्द्र सिंह ने 22 दिसम्बर,2025 को प्रातः वाराणसी…

49 minutes ago

भारत–नेपाल सीमा पर तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, 133 बैग ब्राजीलियन पॉपकॉर्न मक्का बरामद, तस्करों में हड़कंप

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद महराजगंज पुलिस ने भारत–नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अवैध तस्करी के…

55 minutes ago