July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रेस की स्वतंत्रता जरूरी -एसपी मिश्रा

बहराइच(राष्ट्र की परम्परा)
विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर सुचना कार्यालय पर पत्रकारों ने की बैठक जिसमें पत्रकारिता के विषय पर की गई चर्चा, बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार एसपी मिश्रा देवीपाटन मंडल ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष ने किया। बैठक के नेतृत्व में बहराइच जनपद के पत्रकारों ने हिस्सा लिया बैठक में एसपी मिश्रा ने पत्रकारों की गरिमा और उनकी एकता को बनाए रखने के लिए, संबोधन किया और कहा कि समाज में पत्रकारों के लिए जो नियम कानून चाहते हैं उसको भी उन्होंने बताया और पत्रकार एक ऐसा वर्ग है जो निष्पक्ष और निश्चल होता है , समाज के हर बुराइयों को निकाल कर समाज के सामने रखता है, सच्चा पत्रकार अपने परिवार के साथ एक टाइम का भोजन करके समाज की सेवा करता है। उन्होंने कहा की मैं सच्चाई से समाज की सेवा करने वाले पत्रकार का वंदन अभिनंदन सम्मान करता हूं जो सच्चाई को समाज के सामने लाते हैं, पत्रकार एक आईना है जो समाज को दिखाता है। लोकतंत्र की मजबूती और देश के विकास के लिए‌ प्रेस की स्वतंत्रता जरूरी है । मिडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ भी कहा गया है । इसी क्रम में वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में पत्रकार सुहेल भाई, जगदम्बा सिंह,साहिद, अमर नाथप पाण्डेय, श्रीराम विश्वकर्मा, हिमांशु मिश्रा, मोनू उपाध्याय, सरफराज सिद्दीकी, डॉ सैयद अब्दुल खबिर, धीरेन्द्र कुमार शर्मा, फ़हीम अहमद, अब्दुल कदीर मुन्ना,शबीहुल हसनैन, सहित आदि पत्रकार मौजूद रहे ।