बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद बहराइच में 28 अगस्त से एक सितम्बर तक जन्मजात कटे होंठ व कटे तालू से संबन्धित समस्या वाले मरीजों के इलाज हेतु निशुल्क पंजीकरण शिविर किया जा रहा है।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पयागपुर के अधीक्षक डॉ धीरेन्द्र तिवारी ने बताया कि इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पयागपुर में निशुल्क पंजीकरण शिविर लगाया गया और शिविर में आठ मरीजों को ऑपरेशन के लिये चिन्हित किया गया। पूर्ण रूप से स्वस्थ बच्चे की मुस्कान ही उसका आत्म विश्वास जगाती है। इसी आत्माविश्वास को वापस लाने में अमेरिका की स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के निदेशक डॉ वैभव खन्ना एवं डॉ आदर्श कुमार हेल्थ सिटी ट्रामा सेंटर एवं सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल सार्थक भूमिका निभा रहें है। पंजीकृत मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन एवं सम्पूर्ण इलाज लखनऊ हेल्थ सिटी अस्पताल में किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए डी ई आई सी प्रबन्धक गोविन्द रावत के मोबाइल 9598769545 एवं स्माइल ट्रेन सस्था के प्रतिनिधि नीरज कुमार शर्मा के मोबाइल 9454159999, 9565437056 पर संपर्क किया जा सकता है।मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि इसी क्रम में कल दिनांक तीस अगस्त को ब्लॉक कैसरगंज,जरवल एवं फखरपुर के मरीजों के लिए निशुल्क पंजीकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कैसरगंज बहराइच में किया जायेगा और एक सितम्बर को ब्लॉक चित्तौरा, रिसिया, तेजवापुर, महसी, बहराइच अर्बन एवं समस्त ब्लॉक के छूटे हुए मरीज का मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय बहराइच में आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने जनता से अपील किया की आप सभी लोग अपने क्षेत्र में, आस पडोस में कहीं पर भी कटे होंठ व कटे तालू के बच्चे को देखेँ तो उनको शिविर में पंजीकरण कराने के लिये भेजें बीपीएम पयागपुर अनुपम शुक्ल ने बताया की निशुल्क परीक्षण एवं पंजीकरण शिविर को सफल बनाने में डीईआईसी प्रबन्धक गोविन्द रावत ,स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट अवेयरनेस असिस्टेंट नीरज कुमार शर्मा,समस्त राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीमें, कार्यरत मोबाइल हेल्थ टीमें, आशा/आगनबाड़ी कार्यकत्री , एच बी एन सी, ग्राम प्रधान,शिक्षा विभाग के समस्त कर्मचारी आदि सकारात्मक भूमिका निभा रहें है।
सलेमपुर/देवरिया ( राष्ट्र की परम्परा)।सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के टीचर्स कॉलोनी में गुरुवार दोपहर एक 19…
पुलिस पर लापरवाही का आरोप, आरोपियों की गिरफ्तारी व बुलडोजर कार्रवाई की मांग महराजगंज(राष्ट्र की…
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। बीते वर्ष जिस इलाके में खूंखार भेड़िये का आतंक था उसी…
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का संदीप सिंह बिसेन…
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के…
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) पुलिस लाइन स्थित प्रेक्षागृह में विशेष किशोर पुलिस इकाई (एसजेपीयू) की…