कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार पाण्डेय ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गतयूपीएससी,यूपीपीएससी, एनईईटी, जेईई, एनडीए/सीडीएएस, बैंक, एसएससी,रेलवे की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग संचालित की जा रही है, जिसका संचालन बुद्धा इण्टरमीडिएट कालेज, कुशीनगर के कमरा नं० 23 व 24 में किया जाता है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में छात्र / छात्राओं को अध्यापन हेतु अतिथि शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर है जिसके तहत प्रति लेक्चर मानदेय प्राप्त कराया जायेगा ।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने इच्छुक अध्यापक / अध्यापिकाएं जिन्हें काम्पटेटिव परीक्षाओं में पढ़ाने का अनुभव है, को सूचित करते हुए बताया है कि अध्यापन कार्य करने हेतु अपना आवेदन नीचे दिए गये लिंक / बार कोड के माध्यम से कर सकते है। फिर चयन समिति के माध्यम से शैक्षिक कौशल, अनुभव व बच्चों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर चयन किया जायेगा। अद्यतन 31मई तक आवेदन किया जा सकता है। अभ्युदय क्लासेज का संचालन 15 जून 2023 से किया जायेगा । आवेदन हेतु नीचे दिए गये लिंक का उपयोग किया जा सकता है।
More Stories
02 लाख 50 हजार रुपया नगद बरामद
युवा कल्याण द्वारा ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता 27 दिसंबर को चौगड़वा में होगा आयोजन।
हाईवे पर हादसों की बाढ़,मित्र पुलिस घर में खड़े वाहनों का चालान करने में मदमस्त